Headlines
Loading...
महिला टी20 वर्ल्ड कप: INDvsWI:: टूर्नामेंट में भारत की दूसरी जीत,, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया,, देखें ओवर to ओवर मैच,,,।

महिला टी20 वर्ल्ड कप: INDvsWI:: टूर्नामेंट में भारत की दूसरी जीत,, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया,, देखें ओवर to ओवर मैच,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसीखेलडेस्क::ओवरToओवर महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुक़ाबले में भारत औरवेस्टइंडीज़ के बीच मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अपने 20 ओवर के कोटे में 118 रन बनाए।

Published from Blogger Prime Android App

बेस्टइंडीज़ की पारी का स्कोर over to over इस प्रकार रहा,,,,,

पहले वेस्ट इंडीज़ की कप्तान हेली मैथ्यूज़ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया,,,

वेस्ट इंडीज़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही,,, 

मैच के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही कप्तान हेली मैथ्यूज़ को पूजा वस्त्राकर ने विकेट के पीछे ऋचा घोष के हाथों कैच आउट किया।

हेली मैथ्यूज़ ने महज दो रन बनाए। 

पूजा वस्त्राकर ने इस ओवर में एक भी रन नहीं बनने दिया।

हालांकि इसके बाद दूसरी ओपनर स्टेफ़नी टेलर और शिमेन कैम्बल ने धीरे धीरे हाथ खोलने शुरू किए और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

दोनों ने टीम का स्कोर 78 पर पहुंचा दिया।

मैच के 13वें ओवर में कैम्बल को आउट कर दीप्ति शर्मा ने यह जोड़ी तोड़ी और वेस्ट इंडीज़ को बड़ा झटका दिया, कैम्बल ने 32 गेंद पर 27 रन बनाए।

यह दीप्ति शर्मा का टी20 क्रिकेट में 99वां विकेट था, इस विकेट के साथ ही दीप्ति शर्मा महिला टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन गईं।

इसके बाद जल्दी ही स्टेफ़नी टेलर भी आउट हो गईं। उन्होंने आउट होने से पहले 39 गेंदों पर 42 रन बनाए।

अगले ही ओवर में सिनेल हेनरी रन आउट हो गईं। उन्होंने केवल दो रन बनाए। हेनरी इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले मुक़ाबले में भी रन आउट हुई थीं।

मैच के आखिरी ओवर में दीप्ति शर्मा ने एक और विकेट लिया और इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़ बन गईं।वेस्ट इंडीज़ की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 118 रन बनाए।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुक़ाबले में भारत ने वेस्ट इंडीज़ के 119 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेज़ शुरुआत की और पहले ओवर में शेफाली वर्मा के तीन चौके की मदद से 14 रन बनाए, दूसरे ओवर में शेफाली ने एक और चौका जड़ा, जबकि चोट के बाद टीम में लौटीं स्मृति मंधाना ने दो चौके जमाए और टीम के स्कोर को 28 रन पर ले गईं।

इसके बाद वेस्ट इंडीज़ की कप्तान हेली मैथ्यूज़ ख़ुद गेंदबाज़ी करने उतरीं और इस (मैच के तीसरे) ओवर में केवल 3 रन बने।

हेली ने अगला ओवर रामहरैक को दिया और दाएं हाथ की यह गेंदबाज़ भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना को छकाने में कामयाब रहीं।

मंधाना उनकी गेंद पर आगे बढ़ कर शॉट लगाना चाहती थीं लेकिन वो चूक गईं और स्टंप आउट हो गईं, मंधाना ने 7 गेंदों में 10 रन बनाए। इसके बाद पिच पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले मुक़ाबले की प्लेयर ऑफ़ द मैच जेमिमा रोड्रिग्स आईं लेकिन कप्तान हेली मैथ्यूज़ के अगले ओवर में वो कॉट एंड बोल्ड हो गईं. जेमिमा ने पांच गेंदों पर केवल एक रन बनाए।

13 गेंद बाद शेफाली वर्मा भी लॉन्ग लेग पर कैच आउट हो गईं। उन्हें भी रामहरैक ने आउट किया, शेफाली ने 23 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 28 रन बनाए।

चार ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट पर 34 रन था पांच ओवर तक दो विकेट पर 35 रन और पावर प्ले में भारत ने 42 रन बनाए। वहीं सात ओवर तक भारत ने 3 विकेट पर 44 रन बनाए थे। भारत का स्कोर 10 ओवरों में 63 रन रहा।

15 ओवर में भारत का स्कोर 98 पर 3 विकेट रहा।

16 वें ओवर में भारत का स्कोर 105 रन 3 विकेट रहा।

17 ओवर में रिचा घोष ने 2 चौके लगाकर भारत का स्कोर 115 रन पर तीन विकेट किया अब भारत को जीत के लिए सिर्फ एक चौके की जरूरत है।18 वें ओवर में भारत को सिर्फ 4 रन की जरूरत है यह मैच जीतने के लिए और कप्तान हरमनप्रीत विकेट पर सामने थी, लेकिन चार गेंदों को डांट खेलते हुए पांचवीं गेंद पर 42 बॉल पर 33 रन बना कैच थमा कर चलती बनी, और इस प्रकार भारत अपनी पारी का चौथा विकेट गवा बैठा। 

भारत के लिए विजई रन रिचा घोष के बल्ले से आया और रिचा घोष ने चौका मारकर विजई रन  लिया और नॉटआउट 44 रन बनाए। और वैद्य 0 रन बनाकर उनके साथ नाट आउट रही। इस प्रकार भारत ने यह मैच वेस्टइंडीज से छह विकेट से जीत लिया। और विश्व कप टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।