Headlines
Loading...
महाशिवरात्रि 2023: काशी विश्वनाथ में नहीं होंगे VIP दर्शन, श्रद्धालुओं के लिए बिछे रेड कार्पेट, पढ़े कब खुलेंगे कपाट ?

महाशिवरात्रि 2023: काशी विश्वनाथ में नहीं होंगे VIP दर्शन, श्रद्धालुओं के लिए बिछे रेड कार्पेट, पढ़े कब खुलेंगे कपाट ?



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।महाशिवरात्रि (18 फरवरी) पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी दर्शन-पूजन नहीं मिलेगा। सभी श्रद्धालु आम पब्लिक की तरह लाइन में लग कर ही दर्शन-पूजन करेंगे। यह व्यवस्था मंगलवार को मंदिर प्रबंधन की तरफ से बनाई गई है।

Published from Blogger Prime Android App

सभी तरह के वीआईपी पास रद्द रहेंगे। यह भी कहा गया है कि मंदिर के कपाट भोर में चार बजे से खुलेंगे। शयन आरती के बाद रात 11 बजे मंदिर के कपाट बंद होंगे। 

दूसरी तरफ, महाशिवरात्रि के दिन मंगला आरती का टिकट दो हजार रुपये में देने का फैसला हुआ है। सामान्य दिनोें में इसका टिकट 350 रुपये में मिलता है। 

महाशिवरात्रि 18 फरवरी को है। मंदिर प्रबंधन को उम्मीद है कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। लिहाजा, भीड़ प्रबंधन जरूरी है। इसके लिए प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्था बनाई जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिरपरिसर में रेडकार्पेट बिछाया जाएगा। 

श्री काशी विश्वनाथधाम मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि महा शिवरात्रि पर भोर मेंमंगलाआरती के बाद मंदिर के कपाट चार बजे से श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। रुद्राभिषेक व सुगम दर्शन आदि की सुविधा नहीं मिलेगी। सभी प्रकार के पास भी रद्द रहैंगे। वीआईपी दर्शन नहीं होंगे। मंगला आरती के लिए टिकट की दरें बढ़ाई गई हैं। इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। 

जिलाधिकारी ने तय की जिम्मेदारी,,,,,,, 

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभी विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी है। पीडब्ल्यूडी को काशी विश्वनाथ धाम सहित शिवालयों के आसपास बैरिकेडिंग की जिम्मेदारी मिली हैबिजली निगम मंदिर मार्ग से प्रमुख शिवालयों के आसपास तारों को दुरुस्त करेगा। सड़कें भी ठीक कराई जा रही हैं। श्रद्धालुओं के पेयजल की व्यवस्था जल संस्थान को सुनिश्चित करनी है। इसके लिए जगह-जगह पानी के टैंकर खड़े कराए जाएंगे। 

नगर निगम को सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था करनी है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि प्रमुख शिवालयों के आसपास सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। महाशिवरात्रि तक सफाई व्यवस्था ऐसे ही रहेगी।

महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। किसी तरह की असुविधा न हो, इसकी व्यवस्था बनाई जा रही है। सभी तैयारियां 17 फरवरी तक पूरी कर ली जाएंगी, ताकि 18 फरवरी को श्रद्धालु आराम से दर्शन-पूजन करके जा सकें। 

::कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त::