Headlines
Loading...
वैलेंटाइन डे 2023: कान्हा से प्रेम का इजहार करने पहुंचे भक्त, बांकेबिहारी को अर्पित किए गुलाब, देखें तस्वीरें,,,।

वैलेंटाइन डे 2023: कान्हा से प्रेम का इजहार करने पहुंचे भक्त, बांकेबिहारी को अर्पित किए गुलाब, देखें तस्वीरें,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (मथुरा, ब्यूरो)।Valentine's Day 2023 वृंदावन में अनोखे अंदाज में मनाया गया। Published from Blogger Prime Android App

देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर अपने आराध्य से लाड़ लड़ाया। सादगी के साथ ठाकुरजी को गुलाबफूल अर्पित किए। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी। हजारों लोग अपने परिवार के साथ अपने इष्ट बांकेबिहारी के दर्शन करने पहुंचे।

मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

मंदिर परिसर में आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, और भक्तों का ताता लगा रहा, कहीं पर भी पैर रखने की जगह नहीं थी, लेकिन अपने आराध्य के दर्शन की लालसा लिएश्रद्धालु बढ़े जा रहे थे। इस दौरान मंदिर परिसर "बांके बिहारी लाल की जय" के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। वृंदावन के अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सादगी के साथ ठाकुरजी को गुलाब अर्पित किया गया,और परिवार में सुख-समृद्धि शान्ति,का आशीर्वाद लोगो ने मांगा।

Published from Blogger Prime Android App

भगवान श्रीकृष्ण की जन्म और लीला भूमि मथुरा और वृंदावन उत्सवों की भूमि है। यहां वर्ष भर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। उत्सवों की इन्हीं परंपराओं के बीच अब विदेशों के भी अनेक उत्सव यहां मनाए जाने लगे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

आज के दिन वैलेंटाइन डे का स्वरूप भी इस धार्मिक नगरी में बदल गया है। मंगलवार को कान्हा के हजारों भक्त अपने आराध्य के प्रति प्रेम का इजहार करने के लिए बांकेबिहारी मंदिर में पहुंचे। कई महिला श्रद्धालु अपने लड्डू गोपाल को लेकर यहां पहुंची।

Published from Blogger Prime Android App

भक्तों ने ठाकुरजी को पुष्प सहित अन्य वस्तुएं भेंट स्वरूप अर्पित कीं। वृंदावन के बांकेबिहारीमंदिर के अलावा ठाकुर राधावल्लभ मंदिर, ठाकुर राधारमण मंदिर, राधा दामोदर, राधा श्यामसुंदर, इस्कॉन मंदिर और प्रेम मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ भारी रही

Published from Blogger Prime Android App

मंदिरों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही चलता रहा और समाचार लिखे जाने तक भीड़ अनवरत बढ़ती ही जा रही है। वैलेंनटाइन डे पर वृंदावन के मंदिरों के पास गुलाब के फूलों की अधिक बिक्री हुई। 

वैसे धर्मनगरी वृंदावन में फूल व्यवसाय पर कभी मंदी नहीं आती, लेकिन वैलेंटाइन डे पर फूलों की बिक्री में लगभग 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।