Headlines
Loading...
यूपी बजट 2023::वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश कर रहे बजट, बोले- मंदी के दौर में यूपी की अर्थव्यवस्था की विकास दर है उत्साहजनक,,,।

यूपी बजट 2023::वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश कर रहे बजट, बोले- मंदी के दौर में यूपी की अर्थव्यवस्था की विकास दर है उत्साहजनक,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रदेश, ब्यूरो)।योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश कर रही है। इस दौरान, विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वैश्विक मंदी के दौर में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की विकास दर उत्साहजनक है। 

Published from Blogger Prime Android App

उत्तर प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि साल 2021-22 में प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उस्पाद (जीएसडीपी) में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो देश की विकास दर से अधिक रही।" उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए जीएसडीपी में वृद्धि की दर 19 प्रतिशत अनुमानित की गई है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 24 करोड़ की सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है। उन्होंने कहा कि यूपी ना सिर्फ भारत का सबसे बड़ा उपभोक्ता एवं श्रम बाजार है, बल्कि गंगा के उपजाऊ मैदानों के किनारे प्रदेश में प्रचुरप्राकृतिक संसाधन विद्यामन हैं। उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी में उत्तर प्रदेश का 08 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान है। यह राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का लगातार सातवां बजट है। वहीं, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना राज्य विधानसभा में अपना चौथा बजट पेश कर रहे हैं।


उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, बजट में 8-10 फीसदी तक वृद्धि की संभावना है, और इसके लगभग 7 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। यह पिछले बजट की तुलना में 50,000 करोड़ रुपये अधिक होगा। पिछला बजट 6.48 लाख करोड़ रुपये था। यूपी सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है।