यूपी न्यूज
4 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे सीएम योगी, जी 20 सम्मेलन तैयारियों का भी करेंगे समीक्षा, संत रविदास मंदिर भी जाएंगे,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)। आदित्य उर्फ मुन्ना की रिपोर्ट:: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार फरवरी को दो दिवसीय काशी दौरे पर आएंगे।

पांच फरवरी को वे संत रविदास की जयंती में भाग लेने सीर गोवर्धन स्थित मंदिर जाएंगे। यहां दर्शन पूजन के साथ ही लंगर छकेंगे।
