यूपी क्राइम न्यूज
नेपाल से यूपी भेजी जा रही 44 करोड़ से अधिक कीमत की चरस के साथ, दो तस्कर गिरफ्तार,,,।
एजेंसी डेस्क : (शामली,ब्यूरो)। शाहजहापुर में एसटीएफ एसओजी और स्थानीय पुलिस ने 44 करोड़ 60 लाख कीमत की चरस बरामद की है।
पकड़े गए तस्कर बिहार के रहने वाले हैं जो शामली के कैराना में चरस की सप्लाई करने जा रहे थे।फिलहाल एसटीएफ और एसओजी पकड़े गए तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
दरअसल एसटीएफ को इनपुट मिला था कि नेपाल से चरस की करोड़ों की खेप यूपी मैं आने वाली है। इसके बाद यूपी एसटीएफ नेपाल सीमा से ही लगातार तस्करों को इंटरसेप्ट और उनका पीछा कर रही थी।
तस्करों की लोकेशन शाहजहांपुर में मिलने पर एसओजी और थाना सदर बाजार की संयुक्त टीम ने रोडवेज बस स्टैंड पर घेराबंदी करके रितेश और मोहन पटेल नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से 22 किलो 300 ग्राम फाइन क्वालिटी की चरस बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 44 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है।
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह नेपाल से चरस लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में इसकी सप्लाई कर रहे थे। जिसके एवज में उन्हें सप्लाई करने का पैसा मिलता था। इस बार उन्हें यह सप्लाई शामली जिले के कैराना में करनी थी। लेकिन इससे पहले ही वह एसटीएफ एसओजी और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
फिलहाल पकड़े गए लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो इस मामले में शामली में एस टी एफ अभी और भी गिरफ्तारी कर सकती है।