Headlines
Loading...
लेडी सिंघम के नाम से चर्चित चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला समेत 4 पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने किया सम्मानित,,,

लेडी सिंघम के नाम से चर्चित चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला समेत 4 पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने किया सम्मानित,,,



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (चित्रकूट, ब्यूरो)। चित्रकूट जिले की पुलिस कप्तान श्रीमती वृन्दा शुक्ला और तीन अन्य पुलिस कर्मियों को लखनऊ में डीजीपी ने जेल में बन्दमाफिया डान मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे के पत्नी से मिलन कांड का भंडाफोड करने पर एसपी, सीओ सिटी हर्ष पाण्डे,सीओ,एलआईयू अनुज कुमार मिश्रा और जेल चौकी प्रभारी श्यामदेव सिंह को सम्मानित किया है।डीजीपी ने इन चारों को प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया है। 

Published from Blogger Prime Android App

मंगलवार को चारों पुलिसकर्मियों को लखनऊ बुलाया गया था। तीन दिन पहले जिला जेल रगौली में अब्बास अंसारी को जेल से बाहर ले जाने कीसाजिश रचने पर पत्नी निखत अंसारी को पुलिस ने पकड़ा था। शुक्रवार को बन्दी मुलाकाती रजिस्टर में बिना नाम दर्ज कराये निखत पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थीं डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृन्दा शुक्ला ने सूचना पर निखत को गिरफ्तार किया था।

Published from Blogger Prime Android App

विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो अंसारी जिला मुख्यालय से सटे कपसेठी गांव के विकासनगर में प्रहलाद साहू के मकान को सपा के जिला महासचिव फराज खान ने उसे किराये पर दिलवाया था। बीते सोमवार को देर शाम मकान मालिक को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। और देर शाम पुलिस ने मकान को सील भी,कर दिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन तेज कर दी है। 

सूत्रों की मानें तो जांच के लिए लखनऊ स्तर से विशेष टीम भी यहां आने वाली है। निखत हर दिन तीन-चार घंटे अवैध ढंग से जेल में अब्बास से मुलाकात करती थीं। 

इस मामले में जेलर संतोष पाण्डे, डिप्टी जेलर पीयूष पाण्डेय समेत पांच जेल वार्डन को निलम्बित किया जा चुका है।

जेल सुपरिटेंडेन्ट अशोक सागर को निलम्बित करने कीसिफारिश शासन से की गई है। उन्नाव के जेलर राजीव कुमार सिंह ने जेल का कार्यभार संभाल लिया है।