Headlines
Loading...
राजस्थान मे एक और शाही शादी::स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल बनेंगी दुल्हन, 500 साल पुराना किला सजने लगा,,,।

राजस्थान मे एक और शाही शादी::स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल बनेंगी दुल्हन, 500 साल पुराना किला सजने लगा,,,।




एजेंसी डेस्क : राजस्थान में आज बड़ी शादी होने जा रही है। शादी है सिद्धार्थ और कियारा की....। 


इस शादी के तुरंत बाद राजस्थान में एक और शाही शादी होने जा रही हैं। यह शादी नागौर जिले में स्थित एक पुराने किले में होनी है।किले को आज, कल और परसों... तीन दिन में होने वाले शादी के तमाम आयोजनों के लिए बुक कर लिया गया हैं। शादी के तमाम आयोजन बेहद निजी रखे गए हैं। यह सूचनाएं भी नहीं कि इस शादी में कौन कौन वीवीआईपी और वीआईपी मेहमान आने हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल की शादी,,,,,,,

यह शादी है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी की। शादी के आयोजन देखने के लिए केंद्रीय मंत्री आज जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरी हैं, और उसके बाद वे सड़क मार्ग से नागौर जाने वाली हैं। नागौर में खींमसर फोर्ट में शादी से जुड़े पांच से छह आयोजन रखे गए हैं। इस शादी में दोनो ओर से परिवार के लोगों को ही शामिल किया जाना है। 

सुरक्षा बंदोबस्त फोर्ट मैनेजमेंट को सौंपा गया है। शादी के बारे में ज्यादा जानकारियां शेयर नहीं की गई हैं। शेनेल ईरानी... जुबिन ईरानी की पहली पत्नी की संतान हैं। उसके बाद जुबिन ईरानी ने दूसरी शादी की थी स्मृति ईरानी से। इस शादी के बाद उनकी दो संतान हैं

500 साल पुराना है खीमसर फोर्ट,,,,,,,

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खींमसर फोर्ट करीब पांच सौ साल से भी ज्यादा पुराना हैं। इसके बनने की शुरुआत साल 1523 में होना सामने आया है। बताया जाता है कि मारवाड से आकर जोधपुर में बसने वाले राव जोधा महाराज की आठवी संतान ने मुगलो से युद्ध करने के दौरान इस किले का निर्माण कराया गया था।उस समय नागौर जिला जोधपुर के तत्कालीन राजा के अधीन आता था। उस समय इसका निर्माण कराया गया जो कई सालों तक चला।इनदिनों खींवसर फोर्ट राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का मालिकाना हक बताया जाता है। अर्जुन और शैनेल की सगाई दिसम्बर 2021 में हो चुकी है।