Headlines
Loading...
वाराणसी::गुरुवार 9 फरवरी को आएंगी अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, काशी विश्वनाथ धाम सहित प्रमुख मंदिरों के साथ, क्रूज से निहारेंगी काशी की भव्यता,,,।

वाराणसी::गुरुवार 9 फरवरी को आएंगी अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, काशी विश्वनाथ धाम सहित प्रमुख मंदिरों के साथ, क्रूज से निहारेंगी काशी की भव्यता,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन नौ फरवरी को वाराणसी आएंगी। 

Published from Blogger Prime Android App

जिलाधिकारी एस राजलिगम ने बताया कि उनके आगमन की सूचना मिली है।वह एक दिन यहां रहेंगी। अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति हिलेरी क्लिंटन यहां वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ धाम सहित प्रमुख मंदिर और क्रूज से गंगा घाटों का भ्रमण करेंगी। वाराणसी सारनाथ और रामनगर का ऐतिहासिक किला भी अवलोकन करने जाएंगी। 

वे नौ फरवरी को सुबह 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी। उनके आगमन को लेकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए बैठक हुई। 

बैठक के दौरान एयरपोर्ट परिसर के साथ ही आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया। सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी के लिए अमेरिकी एजेंसी के अधिकारी भी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे।अधिकारियों ने हिलेरी क्लिंटन के आगमन को लेकर एयरपोर्ट और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। 

बैठक में डीसीपी विक्रांत वीर, एसीपी अमित कुमार पांडेय, सीआईएसएफ कमांडेंट अजय कुमार, एलआईयू, आईबी के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

चर्चा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन क्रूज से गंगा के घाटों को निहार सकती हैं। कुछ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से भी मिल सकती है। सारनाथ और रामनगर भ्रमण के लिए भी जा सकती हैं।