Basti News
बस्ती : फर्जी दरोगा बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया... फिर पहुंचा शादी रचाने, चढ़ा पुलिस के हत्थे
बस्ती । जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले में दारोगा बनकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी रचाने आए युवक को लोगों ने पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात गोंडा जनपद के इटियाथोक थाना क्षेत्र से बरात आनी थी। वहां का वंशीलाल, सोनहा थाना क्षेत्र की एक युवती से अपने आपको दारोगा बताकर बातें करता था। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो वह घर भी आने जाने लगा। परिवार के लोगों ने दोनों की शादी तय कर दी। शुक्रवार को शादी का दिन तय था। घर पर टेंट, लाइट, सजावट व भोजन आदि का भी प्रबंध किया गया था। स्वजन ने नात-रिश्तेदारों में शादी का कार्ड भी बंटवा दिया था।
इसके बाद बरात जब काफी देर तक नहीं पहुंची तो युवती के परिवारवालों ने दूल्हे को फोन किया। इस पर उसने बताया कि उसका सारा सामान चोरी हो गया। बताया कि वह घर से पांच लोगों को लेकर शादी रचाने के लिए निकला था, मगर बभनान से तीन लोग लौट गए। अब वह भी नहीं आ पाएगा। ऐसे में युवती के परिवारीजन ने उससे कहा कि वह बभनान में रुका रहे, वे चारपहिया वाहन भेज रहे हैं। परिवार के लोग उसे लिवाकर सोनहा की तरफ निकले।
रास्ते में जब उससे पूछा गया कि दारोगा के रूप में वह किस थाने पर तैनात है तो वह इसकी जानकारी देने में आनाकानी करने लगा। इस पर युवती के परिवारवालों को शक हो गया। उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवती परिवारीजन के साथ ही युवक के परिवारवालों को भी थाने बुलाया गया है। पूछताछ के बाद मामले में निर्णय लिया जाएगा।