केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बजट पर इंटरव्यू
नई दिल्ली : बजट में मिडिल क्लास वालों को मिला तोहफा: सांसद स्मृति ईरानी,,,।

एजेंसी डेस्क : (नई दिल्ली,ब्यूरो)।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने बजट पेश किया है। और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने महिलाओं के सम्मान में बचत का एक नया विकल्प पेश किया है।

आज का बजट दर्शाता है कि कैसे 'नारी शक्ति' एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। यह एक मध्यवर्गीय बोनांजा बजट है लेकिन पीएम ने समावेशी विकास की बात की है। यह एक समावेशी बजट रहा है। एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बहुत कुछ था।
