राजस्थान न्यूज़
जब पुलिस ने खोला कार का दरवाजा, मिले इतने करोड़ रुपए कि, वहां मौजूद अधिकारियों के उड़े होश,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,राजस्थान)। पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैपुलिस रोड पर सघन चेंकिग कर रही थी कि इस दौरान एक गाड़ी से इतना कैश मिला कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए।
दरअसल, राजस्थान से अहमदा बाद आ रही कार को आबूरोड पुलिस ने जब रोका तो उसमें से करोड़ों की नकदी मिली।सिरोही के पास आबूरोड पर पुलिस को गाड़ी की तलाशी के दौरान 3 करोड़ 95 हजार की नकद राशि जब्त की है।
पुलिस को बड़े हवाला घोटाले का शक,,,,,,,
इतनी भारी मात्रा में कैश मिलते ही पुलिस ने पाटन के रहने वाले जिग्नेश दवे और कौशिक दवे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में बड़ा हवाला घोटाला सामने आ सकता है, लिहाजा पुलिस के साथ-साथ जांच में आयकर विभाग भी जुट गया है।
वहीं पिछले हफ्ते दिल्ली एयरपोर्ट पर भी चेकिंग के दौरान लगभग इतना ही कैश पकड़ गया था। एयरपोर्ट अधिकारियों को कार्गो टर्मिनल पर करोड़ों रुपए कैश मिला था।
दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले थे 3.70 करोड़ कैश,,,,,,,
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 23 जनवरी को जब अधिकारियों ने गिनती पूरी की तो कुल रकम 3.70 करोड़ रुपए निकली थी। इन पैसों को एक पेटी में पैक किया गया था। कार्गो टर्मिनल पर स्कैनिंग के दौरान जब अधिकारियों को शक हुआ तो तलाशी ली गई, जिसके बाद इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ था।
इस मामले में दिल्ली पुलिस, CISF समेत एजेंसियों ने सारे पैसे को सीज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया था कि, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक कार्गो पैकेज की स्कैनिंग करते वक्त बड़ी मात्रा में कैश का पता चला था। एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने जब उस पैकेज को खुलवाया तो पैकेज नोटों के बंडलों से भरा पड़ा था।
एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया था कि हमने 3 लोगों की पहचान की है, और आयकर विभाग के साथ डिटेल साझा की है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।