Headlines
Loading...
संत रविदास जयंती के मौके पर रविदास मंदिर पहुंचे सीएम योगी,, सेवादारों ने बांधा रुमाल,,,।

संत रविदास जयंती के मौके पर रविदास मंदिर पहुंचे सीएम योगी,, सेवादारों ने बांधा रुमाल,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।संतरविदास की जयंती पर आज बनारस के श्री गोवर्धन मंदिर में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। 

Published from Blogger Prime Android App

रविदास की जयंती के मौके पर सीएम योगी भी वाराणसी पहुंचे हुए हैं। सीएम सुबह रविदास मंदिर पहुंचे जहां सेवादारों ने सीएम योगी को रुमाल बांधा।

पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश से आए अनुयायी,,,,,,,

सीरगोवर्धन में विभिन्न प्रांतों की लोक कला भी निखर रही है। मंदिर से लेकर पंडालों तक संगत गुरु की धुनी रमा रही और भक्ति में मगन है। पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश के अनुयायी गुरु के चरण रज पाने आए हैं। 

दीयों में उकेरा निशान साहब, पंजाबी ढोल पर थिरकी संगत,,,,, 

संत रविदास पार्क में रैदासियों ने गुरु की याद में दीपदान किया। दीपों के उजास तले जयंती पर्व का उल्लास छाया तो हर ओर जय रविदास गूंजा। गुरु चरणों में समर्पित हजारों श्रद्धालुओं के जत्थे ने प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया। दीयों में निशान साहब, गुरु रविदास, जय गुरुदेव तन गुरु देव...को उकेरा। माल्यार्पण और दीपदान के बाद पूरा पार्क दीपों की रोशनी से जगमग हो उठा। खुशियों से खिले स्मारक स्थल में पंजाब की छवि दिखी।