यूपी न्यूज
वाराणसी::वाहन स्टैंड संचालक नहीं कर पाएंगे मनमानी, ईटीएम से मिलेगी रसीद,,,।
एजेंसी डेस्क :: (वाराणसी,ब्यूरो)। कैंट वाराणसी सहित उत्तर रेलवे के पंद्रह स्टेशनों पर अब वाहन स्टैंड संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी। हर जगह इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) से रसीद दी जाएगी। रसीद पर वाहन खड़ा करने का समय भी लिखा जाएगा।तय दर के हिसाब से ही शुल्क लिया जाएगा। रेलवे प्रशासन के मुताबिक,नईव्यवस्था एक सप्ताह के अंदर लागू होगी।
वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर वाहन स्टैंड संचालकों की मनमानी का मामला कई बार सामने आ चुका है। संचालक तय दर से ज्यादा शुल्क वसूलते हैं। पिक एंड ड्रॉप करने वाले वाहन संचालकों से भी पैसा लेते हैं। कई बार रसीद न दिए जाने का मामला सामने आ चुका है। इस पर रेलवे प्रशासन ने जुर्माना लगाया है। अब पूरी व्यवस्था साफ-सुथरी बनाई जा रही है। तय हुआ कि वाहन स्टैंडों की पूरी प्रक्त्रिस्या ऑनलाइन होगी। जो भी वाहन रेलवे स्टेशनों पर आएंगे, उन्हें ईटीएम से रसीद दी जाएगी। रसीद पर वाहन नंबर व उसे स्टैंड में खड़ी करने का समय लिखा रहेगा। पहले से तय शुल्क लिया जाएगा। अधिक शुल्क वसूली की गुंजाइश नहीं रहेगी। इसी लिहाज से वाहन स्टैंड संचालकों को एक सप्ताह के भीतर ही ईटीएम मंगाने का लक्ष्य दिया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि पहले चरण में वाराणसी कैंट, प्रयागराज संगम, लखनऊ, जौनपुर, शाहगंज, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर सहित पंद्रह स्टेशनों से संबंधित वाहन स्टैंडों में ईटीएम से रसीद दी जाएगी। दूसरे चरण में और भी स्टेशनों को लिया जाएगा।
सभी डिविजन में लागू होगा नियम,,,,,,,
यात्री व उनके संगे-संबंधियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर वाहन स्टैंड बनाए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने शुल्क तय किया और संचालन की जिम्मेदारी बाहरी लोगों को दे दी। घंटे के हिसाब से शुल्क वसूला जाना है, लेकिन ठेकेदार मनमानी करते हैं। पहले ही ज्यादा शुल्क वसूल लेते हैं। यह मामला रेलवे प्रशासन के पास पहुंचा है। इसका संज्ञान लेकर ही कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने ईटीएम से रसीद देने का प्रस्ताव रेलवे प्रशासन को भेजा था। अब रेलवे प्रशासन ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सभी डिविजन में लागू करने का निर्णय भी लिया है।
वाहन स्टैंड संचालक अब ईटीएम से रसीद देंगे। इस पर वाहन नंबर और समय लिखा रहेगा। नई व्यवस्था से पारदर्शिता आएगी। इसे एक सप्ताह में लागू किया जाएगा। - गौरव दीक्षित, स्टेशन निदेशक कैंट वाराणसी।