Headlines
Loading...
चैत्र मास में कब है हनुमान जयंती ? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व,,,।

चैत्र मास में कब है हनुमान जयंती ? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व,,,।



Published from Blogger Prime Android App

 :::::एजेंसी अध्यात्मिक डेस्क:::::  हनुमान  जयंती 2023 : हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती पर्व मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर हनुमान जी की विधिवत पूजा की जाती है। 

Published from Blogger Prime Android App

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बजरंगबली भगवान शिव के 11वें अवतार हैं और इन्हें कलयुग का देवता भी कहा जाता है। माना जाता है कि हनुमान जयंती के दिन पूजा-पाठ करने से साधक को बल और बुद्धि की प्राप्ति होती है और उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही हनुमान अपने भक्त की सदैव रक्षा करते हैं। अब जब चैत्र मास शुरू होने वाला है, ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि इस वर्ष हनुमान जयंती पर्व किस दिन मनाया जाएगा। 

आइए जानते हैं हनुमान जयंती पर्व की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व,,,,,,,

हनुमान जयंती 2023 कब है ? 

हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 05 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन 06 अप्रैल 2023 को सुबह 08 बजकर 34 मिनट पर हो जाएगा। उदया तिथि के अनुसार हनुमान जयंती पर्व 06 अप्रैल 2023, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा। 

हनुमान जयंती महत्व,,,,,,,

शास्त्रों में बताया गया है कि हनुमान जयंती के दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से साधक के सभी संकट दूर हो जाते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 

इस विशेष दिन पर बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करने से सभी कार्य सफल होते हैं और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के पाठ का विशेष महत्व है। इनका पाठ करने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं, और भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं।

हनुमान जयंती प्रभावशाली मंत्र,,,

*आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर।* 

*त्वं रवे तारयस्वास्मानस्मात्संसार सागरात।।*

*अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवन कृशानुं ज्ञानि नाम ग्रगण्यम् ।

सकल गुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।*

* मनोजवं मारुततुल्यवेगमं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम् ।

वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ।।* 

Published from Blogger Prime Android App

*बोलो राम भक्त रुद्रावतार पंचमुखी हनुमान जी महाराज की जय*।।