यूपी न्यूज
यूपी :: उधार लिए रूपए वापस करने में आनाकानी,बदली नियत,, दर्ज हुआ मुकदमा,,,।
एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।संतकबीरनगर में खलीलाबाद के बंजरिया निवासी एक व्यक्ति ने व्यापार के लिए उधार लिए रूपए वापस न करने का आरोप लगाया है।
संतकबीर नगर खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने मामले में पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मामले में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल सर्वेश राय ने मीडिया को बताया कि थाना क्षेत्र के बंजरिया खलीलाबाद निवासी रामानुज तिवारी ने अपने शिकायत में बताया कि वह पलिया कला लखीमपुर खीरी में वर्ष 1991-92 में दुधरा राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जन्तु प्रतिपालक के पद पर कार्यरत थे। पालिया के निवासी आदर्श कुमार मिश्र की मुख्य सड़क पर मशीनरी की दुकान है। पलिया कला के मिश्रान मोहल्ले में मंदिर के सामने उनका निवास है।
आरोप है कि वर्ष2009में व्यापार के लिए आदर्श कुमार मिश्र ने 50 हजार रूपए रामानुज तिवारी से उधार मांगे। उनके अच्छे व्यवहार की वजह से दो बार में उनके बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिया। रूपए लौटाने के लिए उनके द्वारा एक वर्ष का समय मांगा गया था। इसके बाद भी उनके द्वारा अभी तक रूपए वापस न कर उसे हड़प लिया गया।
कोतवाल ने बताया कि पीड़ित के शिकायत पर मामले में आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।