यूपी न्यूज
यूपी : एक हत्यारा मारा गया, बाकी को भी मिट्टी में मिलाया जाएगा, उमेश हत्याकांड पर बोले विधायक शलभमणि,,,।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।देवरिया से भाजपा के विधायक डा. शलभमणि त्रिपाठी ने कहा है कि प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को एक हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। बाकी को भी जल्द ही मिट्टी में मिला दिया जाएगा।डा.त्रिपाठी ने यह बातें सोमवार को विधान सभा में बजट पर चल रही चर्चा के दौरान अपने वक्तव्य में कहीं।

उन्होंने आरोप लगाया कि समाज वादी पार्टी ने आतकंवादियों को पनाह देने और उनकी गिरफ्तारी होने पर उन्हें छुड़ाने का काम किया। उन्होंने बजट का पुरजोर समर्थन करते हुए अपने विधान सभा क्षेत्र देवरिया में हो रहे विकास कार्य गिनवाए और एक लोक हितकारी बजट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के प्रति आभार जताया।
बता दें कि शनिवार को विधान सभा में प्रयागराज शूटआउट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने वाली बात कही थी। इसके बाद से ही पुलिस ने कार्रवाई को और तेज कर दिया था।
सोमवार को प्रयागराज में पुलिस ने उमेश हत्याकांड के एक आरोपी को ढेर कर दिया। इसके बाद से विधानसभा में दिए गए सीएम योगी के बयान को पुलिस कार्रवाई से जोड़कर देखा जाने लगा है।