Headlines
Loading...
सीएम योगी ने औषधि के राष्ट्रीय सेमिनार का किया उद्घाटन, नमो घाट और टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया,,,।

सीएम योगी ने औषधि के राष्ट्रीय सेमिनार का किया उद्घाटन, नमो घाट और टेंट सिटी का भी निरीक्षण किया,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

बाबतपुर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे आशा महाविद्यालय पहुंचे। यहां आयोजित दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सभीकार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने खड़े होकर अभिवादन किया। साथ ही हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाए। 

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बीएचयू के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को याद किया। सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्य को लेकर काम किया था। 

Published from Blogger Prime Android App

सीएम योगी ने दुनिया के बाजार पर भारत की पकड़ के साथ भारत को एक बड़ा बाजार बताया। उन्होंने फार्मा की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छा अवसर देने के साथ अच्छा प्रदर्शन करने को कहा। समारोह में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. मोंटू कुमार एम पटेल भी दो दिन तक मौजूद रहेंगे।

आशा महाविद्यालय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से चौकाघाट गोलगड्ड।होते हुए सीधे नमो घाट पहुंचे। वहां उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद बजड़े पर सवार होकर सीएम योगी टेंट सिटी पहुंचे। 

सीएम के नमो घाट पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यस्था को लेकर पड़ाव से चौकाघाट के बीच यातायात बंद कर दिया गया था। टेंट सिटी में सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। 

मुख्यमंत्री शनिवार देर शाम सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। 

अगले दिन रविवार सुबह सीएम.  योगी, संत रविदास जयंती पर सीर गोवर्धन स्थित मंदिर जाएंगे। यहां संत शिरोमणि के चरणों में शीश नवाएंगे। यहां लंगर छकने के बाद सीएम बीएचयू हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।