Headlines
Loading...
वाराणसी में प्राचीन मंदिर की मूर्तिया की गईं खंडित,,,।

वाराणसी में प्राचीन मंदिर की मूर्तिया की गईं खंडित,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, वाराणसी)। डुबकियां (चौबेपुर) गांव में स्थित प्राचीन मंदिर में अराजकतत्वों ने मंदिर की प्रतिमा खंडित कर दी। 

Published from Blogger Prime Android App

सोमवार सुबह जब लोग पूजा करने पहुंचे तो प्रतिमा खंडित देख उग्र हो गए। माहौल गरम होता देख पहुंची चौबेपुर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद एसीपी कैंट डा. अतुल अंजान सबको समझाने बुझाने में जुटे है।

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक सीताराम यादव निवासी नरपत्तपुर आज तड़के दर्शन करने मंदिर में पहुंचे। वहां देव प्रतिमाओं को खंडित देख इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीण जुट गए और माहौल गरम होने लगा। मौके पर पहुंचे एसीपी डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों से वार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।स्थानीय निवासी राधेश्याम ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई मूर्तियां स्थापित कराने का आश्वासन देकर पुलिस ने लोगो को शांत कराया।

Published from Blogger Prime Android App

स्थानीय लोगों ने बताया की मंदिर काफी प्राचीन है। लगभग सभी लोग इस मंदिर में पूजा-पाठ करने आते हैं। इस मंदिर में त्योहारों पर बड़े आयोजन भी होते है। बताया कि रविवार रात तक मंदिर में स्थापित देव प्रतिमाएं पूरी तरह से सही थीं। सोमवार सुबह दर्शन-पूजन करने आए लोगों ने देखा कि हनुमानजी की मूर्ति, शिवलिंग और त्रिशूल को खंडित कर दिया गया है।

पुलिस नई मूर्तियां मंगवाकर फिर से मंदिर में उनकी प्राण-प्रतिष्ठा कराने की बात कह रही है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त करती रहे, ताकि अराजक तत्व दोबारा ऐसा न कर सकें।