यूपी न्यूज
ला,एंड ऑर्डर::अखिलेश के निशाने पर योगी सरकार, लगातार वीडियो ट्वीट कर कानून-व्यवस्था पर उठा रहे सवाल,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।एक ओर जहां यूपी की योगी सरकार कानून-व्यवस्था पर अपनी पीठ थपथपती फिर रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं।

रविवार को अखिलेश यादव ने एक के बाद एक दो वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोला। उन्होंने एक मारपीट का वीडियो शेयर किया और ट्यूट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है। पहले वीडियो में कुछ लोग दिख रहे हैं और वहां दीवार ढहती हुई दिख रही है तो वहीं दूसरे वीडियो को शेयर किया है जिसमे किसी होटल का मामला दिख रहा है जहां कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

इन दोनों वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को जमकर घेरा है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है। पहला वीडियो नोएडा का तो वहीं दूसरा गाजियाबाद का बताया जा रहा है।जमकर नोकझोंक भी हुई थी
प्रयागराज में शुक्रवार को दिन दहाड़े उमेश पाल की गोली और बम मार कर हत्या के मामले पर शनिवार को विधानसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा तो योगी ने भी उस पर पलटवार किया था।
