यूपी न्यूज
शर्मनाक! वीडियो कॉल पर उतरवाए विवाहिता के कपड़े, स्क्रीन शॉट लेकर एक साल तक किया ये काम,,,।
एजेंसी डेस्क : (आगरा,ब्यूरो)।शादी समारोह में एक युवक से हुई दोस्ती विवाहिता के जी का जंजाल बन गई। युवक ने विवाहिता को जाल में फंसा लिया। अपने साथ उसके फोटो खींच लिए। उन्हें वायरल करने की धमकी देकर वीडियो कॉल पर विवाहिता के कपड़े उतरवाए।
उनके स्क्रीन शॉट ले लिए। और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये नहीं देने पर वीडियो, विवाहिता के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला के पिता ने सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता का मायका सिकंदरा क्षेत्र में है। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी विवाहित है। पलवल (हरियाणा) में ससुराल है। फरवरी 2022 में बेटी आगरा आई थी। उसकी मुंह बोली चाची जशोदा के घर शादी थी। शादी में जशोदा के भाई कृष्णा (गांव गोबरा, हाथरस) से मुलाकात हुई। कृष्णा ने बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया। उससे फोन पर बात करने लगा। एक दिन पलवल पहुंच गया। बेटी घर पर अकेली थी। जबरन उसके साथ कुछ फोटोग्राफ खींच लिए। बाद में बेटी को डराने लगा। कहने लगा कि उसकी बात नहीं मानी तो उसके साथ वाले फोटो उसके पति को भेज देगा। बेटी डर गई।
आरोपित की धमकी से भयभीत होकर बेटी ने वीडियो कॉल किए, आरोपित ने वीडियो कॉल पर बेटी से उल्टा सीधा करने का दबाव बनाया। उसके स्क्रीन शॉट ले लिए। उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। दो लाख रुपये मांगने लगा। रुपये नहीं देने पर दामाद को बेटी के आपत्तिजनक फोटो व्हाट्स एप पर भेज दिए। एक फर्जी आईडी बनाकर फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। इतना ही नहीं अलग-अलग मोबाइल नंबरों से बेटी के फोटो उनके गांव के लोगों को व्हाट्स एप किए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रंगदारी, जान से मारने की धमकी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में कृष्णा के अलावा जशोदा और उसकी बुआ के बेटे शिवकुमार को भी नामजद किया गया है। आरोप है कि जशोदा ने कृष्णा की शिकायत करने पर महिला के परिजनों को ही भला-बुरा कहा।