Headlines
Loading...
बड़ी खबर : प्रयागराज शूटआउट के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज एनकाउंटर में ढेर,,,।

बड़ी खबर : प्रयागराज शूटआउट के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज एनकाउंटर में ढेर,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(प्रयागराज, ब्यूरो)।प्रयागराज में शुक्रवार को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक बदमाश अरबाज के साथ आज दोपहर में पुलिस का एनकाउंटर हुआ है। 

Published from Blogger Prime Android App

आज सोमवार की दोपहर में अरबाज के साथ पुलिस की मुठभेड़ धूमनगंज इलाके में हुई है।बताया जाता है कि वारदात के बाद से वह नेहरू पार्क इलाके में छिपा था। उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत दोपहर 2:30 बजे के लगभग हो गई।

बताया जा रहा है कि उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था। पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम काशातिर अपराधी कार चला रहा था। उसने हमला भी किया था। हमलावरों की तलाश में पुलिस लगी थी।

आज सोमवार को क्राइम ब्रांच को पता चला कि वह नीवां क्षेत्र में छिपा है। नेहरू पार्क पर क्राइम ब्रांच की उससे मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस पर गोली चलाई जिससे एक सिपाही जख्मी हो गया। पुलिस ने भी उसे गोली मारी। उसके सीने और पैर में गोली लगी है। धूमनगंज पुलिस ने घायल अरबाज को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा है। जहां उसकी मौत हो गई।