एमपी न्यूज़
एमपी,न्यूज : इंदौर में मुस्लिम थाना प्रभारी ने महा शिवरात्रि पर पेश की कौमी एकता की मिसाल, राम भजन पर झूमे पूरा स्टाफ,,,।

एजेंसी डेस्क::(प्रदेश ब्यूरो)। इंदौर जिले के संयोगिता गंज थाना में महाशिवरात्रि पर हिंदू-मुस्लिम एकता का मंजर सामने आया। मुस्लिम थाना प्रभारी की रामधुन से पूरा माहौल शिवमय हो गया। अखंड रामायण पाठ, शिव भंडारे का आयोजन के साथ पुलिस कर्मियों सहित थाना प्रभारी ने भी राम भजन गाए।

इंदौर:संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कभी साइकिल से पुलिसिंग कर चर्चा में आते हैं तो कभी कसरत, दौड़ लगाकर सुर्खियां बटोरते हैं। एक बार फिर थाना प्रभारी हिंदू-मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल पेश कर चर्चा में आ गए हैं। तहजीब काजी की तरफ से थाना परिसर में शिव भंडारे का आयोजन किया गया।
मुस्लिम थाना प्रभारी ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल,,,

आयोजन में राम का भजन गाकर स्टाफ का दिल जीत लिया. हिंदू-मुस्लिम एकता के विषय पर तहजीब काजी ने बताया कि थाना परिसर में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है हर महाशिवरात्रि पर परिसर में अखंड रामायण का पाठ होता है।
रामायण पाठ का आयोजन,,,,,,,

थाना प्रभारी सहित सभी हिंदू-मुस्लिम स्टॉफ भाई मिलकर करते हैं। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन शिव भंडारे का आयोजन किया गया। शिव भंडारे में क्षेत्रीय निवासी सहित थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में भजन गायन के सवाल पर थाना प्रभारी का कहना था कि भोलेनाथ के आयोजन में अखंड रामायण का पाठ हुआ।
जाति-धर्म से ऊपर होती पुलिस की खाकी वर्दी,-तहजीब काजी,,,,
