Headlines
Loading...
विश्व क्षय रोग दिवस : काशी में जुटेंगे दिग्गज, सीएम और राज्यपाल होंगे शामिल, तैयारियों का जायजा लेने पहुंची टीम,,,।

विश्व क्षय रोग दिवस : काशी में जुटेंगे दिग्गज, सीएम और राज्यपाल होंगे शामिल, तैयारियों का जायजा लेने पहुंची टीम,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)। विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) को काशी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का चयन किया गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

यहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री जुटेंगे।इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मेलन में शामिल होंगे। मंगल वार को सेंट्रल टीबी डिवीजन की टीम ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। 

काशी दौरे पर आई सेंट्रल टीबी डिवीजन टीम ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण कर सुरक्षा, सम्मेलन में प्रतिभागियों के बैठने सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद टीम काशी विद्यापीठ ब्लॉक के आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोरौता पहुंची। 

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) और आशा कार्यकर्ताओं से संभावित टीबी मरीजों की पहचान और पुष्टि के लिए बलगम एकत्रीकरण की जानकारी ली। 

Published from Blogger Prime Android App

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि 24 मार्च को होने वाले सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कार्यक्रम के बाद प्रतिनिधि ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भ्रमण भी करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाना है। निरीक्षण करने वाली टीम में संयुक्त निदेशक डॉ. निशांत कुमार, यूएसएड से डॉ. भाविन वाड्रा, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ. संदीप चौहान, डॉ. श्रीराम सुब्रमण्यम स्वामी आदि लोग मौजूद रहे। 

बीएमजीएफ की टीम ने लिया सुविधाओं का जायजा,,,,,,,

स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने मंगलवार को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) और उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) की टीम पहुंची। पहले दिन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडेयपुर और मंडुवाडीह में सदस्यों ने ओपीडी के साथ ही वार्डों में पहुंचकर व्यवस्थाएं जानी। क्वालिटी एश्योरेंस सेल के मंडलीय सलाहकार डॉ. आरपी सोलंकी ने टीम को ओपीडी, टेलीमेडिसिन के साथ ही प्रसव पूर्व देखभाल के साथ ही प्रसव सेवा आदि की जानकारी दी। टीम में टेलर नैबर, लीजा, केदार मनकड़, राहुल रावत, रूचिका, देवेंद्र खंडित और यूपीटीएसयू से डॉ. मनीष कुमार, ओमप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।