Home
› There are no categories
वाराणसी की हलचल :: वाराणसी,आज दिन भर की प्रमुख खबरें,, पढ़े और देखें,,,।

:: एजेंसी न्यूज़ डेस्क :: (1)यूपी :: वाराणसी जंक्शन स्टेशन में रिमॉडलिंग कार्य के चलते गंगाकावेरी, रत्नागिरी एक्सप्रेस प्रभावित, बदले रूट से चलेंगी,,,।

(2)यूपी :: वंदे भारत एक्सप्रेस का 3 दिन में तीसरी बार हादसा। दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के पहिए हुए जाम, पांच घंटे ठप रहा ट्रेफिक,,,।
(3)यूपी,वाराणसी :: ज्ञानवापी पर हिंदू पक्ष के समर्थन में आया फैसला, कोर्ट ने सुनवाई योग्य बताया मामला,,,।
(4)यूपी,वाराणसी :: काशी विश्वनाथ धाम में मोक्ष भवन का हुआ उद्घाटन, यहां बुजुर्ग करेंगे मौत का इंतजार,,,।

(5)यूपी :: धार्मिक स्थल के साथ चाहिए सुकून तो घूमने के लिए पर्यटन स्थल में नंबर 1 शानदार है वाराणसी,,,।

(6)यूपी :: वाराणसी में टैटू गुदवाना पड़ा भारी, दर्जनों युवा हुए एचआईवी पॉजिटिव, मचा हड़कंप,,,।

(7)यूपी :: वाराणसी, नई सड़क पर लिकेज के चलते बहते पानी के बीच पूर्व पार्षद ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल पानी बहने के चलते यहां सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए थे। इसके विरोध में पूर्व पार्षद शाहिद अली सोमवार को वहां पहुंचकर पानी में ही लेट गए। उन्होंने इस दौरान हाथ में एक पोस्टर भी लिया हुआ था। पोस्टर पर लिखा था कि, देखो जल संस्थान की लापरवाही, सात दिन से पानी बह रहा है।