यूपी न्यूज
प्रयागराज : श्रीरामचरितमानस पवित्र ग्रंथ का शीघ्र ही घर-घर वितरण कराया जाएगा, सरदार पतविंदर सिंह,,,देखे वीडियो,,,।

श्रीरामचरितमानस अवधी में लिखा गया महाकाव्य व पवित्र ग्रंथ है,,,,,,,
व्यापकता से देखें,तो तुलसीदास का योगदान धर्म और लोगों को एक दूसरे से जोड़ने में है,,,,,,,

नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अरैल संगम तट पर श्रद्धालुओं व जनसमुदाय के बीच कहा कि श्रीरामचरितमानस अवधी में लिखा गया महाकाव्य है, और यह हम सभी के लिए एक पवित्र ग्रंथ है। और हम सभी को इसका अनुसरण एवं सम्मान करना चाहिए।
लेकिन अफसोस है कि कुछ दुष्ट हीनभावना मानस वाले व्यक्ति आज हम सब के इस पवित्र ग्रंथ पर किसी राजनीतिक लाभ वश उंगली उठाने का कुचेष्ठित प्रयास कर रहे हैं।

भारतीयजनता पार्टीअल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि यह संयोग की बात है कि, हमारे कई मित्र अवध क्षेत्र से भी हैं घर-घर में अवधि का प्रयोग बहुधा होता है। बड़े-बुजुर्ग जब कभी घर से बाहर जाते हैं तो सहेजना नहीं भूलते है "बाल-बच्चन का तांडव रहिहो"l यानी सीधा सा उसका भावार्थ है कि बच्चों का विशेष ध्यान रखनाl कोस-कोस पर पानी बदले,पाच कोस पर बानीl इसलिए अवध क्षेत्र से ताड़ना (देखभाल)जौनपुर, काशी आते-आते ताड़लेना (समझ जाना) हो गया, तो आश्चर्य नहीं।
श्री रामचरितमानस अवधी में लिखा गया महाकाव्य है, कुछ गंदी राज नीति से ओतप्रोत मानसिकता के लोगों ने समाज और राष्ट्र में अशांति तथा अस्थिरता पैदा करने के लिए इस पवित्र ग्रंथ को अपना हथियार बनाया है।
