खेल न्यूज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी : डेविड वार्नर की इस हरकत पर बौखलाए रिकी पोंटिंग, सीधा सीरीज से बाहर करने की दे डाली सलाह,,,।

एजेंसी खेल डेस्क : डेविड वार्नर,, इस खिलाड़ी का नाम जब भी सामने आता है तो बाएं हाथ के एक ऐसे खतरनाक बल्लेबाज की तस्वीर जेहन में उभरती है, जिन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं। हालांकि अपने करियर के आखिरी दौर में चल रहे वार्नर के फॉर्म में गिरावट आई है और वे रनों के लिए जूझ रहे हैं।

भारत (IND vs AUS) के साथ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में भी डेविड वार्नर फ्लॉप रहे और मात्र 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद उन्हें प्लेइंग XI से बाहर करने की मांग उठने लगी है।
वार्नर के खराब फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंंग ने उन्हें प्लेइंग XI से बाहर करने की मांग की है. पोंटिंग ने कहा है कि, "अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत में टेस्ट सीरीज जीतनी है तो लगातार नाकाम रहे खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना होगा, और बेस्ट प्लेइंग XI उतारनी होगी, इसके बिना हम भारत को उसकी सरजमीं पर टेस्ट में नहीं हरा सकते हैं।"
भारत में खराब है वार्नर का रिकॉर्ड,,,,,,,
