यूपी न्यूज
वाराणसी : केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. भारती प्रवीण वाराणसी पहुंची,एयरपोर्ट पर स्वागत,,,।
एजेंसी डेस्क ::(वाराणसी, ब्यूरो)।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार मंगलवार शाम वाराणसी पहुंची।
बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विभागीय अफसरों ने केन्द्रीय मंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से अगवानी की।
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आई केंद्रीय मंत्री बुधवार को सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेटर में आयोजित क्षेत्रीय महामारी विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम (एफईटीपी ) भारत सम्मेलन 2023 ;साउथ ईस्ट एशिया रीजन का उद्घाटन करेगी।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक, नीति आयोग के सदस्य ;स्वास्थ्य डाॅ वी के पॉल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में विशेष सचिव एस गोपालकृष्णन, उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव ;स्वास्थ्य पार्थ सारथी शर्मा, महानिदेशक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् डॉ. राजीव बहल, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक एवं निदेशक राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र डॉ. अतुल गोयल भी भाग लेंगे।
इसके पहले केन्द्रीय मंत्री बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन करने भी जा सकती है।