Headlines
Loading...
वाराणसी आई पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भैसासुर रैदास मंदिर में हाजिरी लगाई, लंगर भी छका,,,।

वाराणसी आई पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भैसासुर रैदास मंदिर में हाजिरी लगाई, लंगर भी छका,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,वाराणसी)। संत शिरोमणि गुरू रविदास की 646वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार शनिवार को वाराणसी पहुंची। 

Published from Blogger Prime Android App

मीरा कुमार 


,ने भैसासुरघाट स्थित रविदास मंदिर में गुरु रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अंगवस्त्रम चढ़ाया। इसके पहले उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित अपने पिता पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन के मूर्ति पर पुष्पाजंलि अर्पित की और मंदिर में रविदासियों के साथ लंगर भी छका। इसके बाद मंदिर के पदाधिकारियों के साथ संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह भव्य मंदिर मेरे पिता बाबू जगजीवन राम ने निर्मित कराया है। मंदिर में हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। और संत के चरणों में सिर झुकाते हैं। संत रविदास मध्य युगीन भारत में जरूर हुए थे। लेकिन उनके विचार आधुनिक थे। 

केन्द्र सरकार के बजट से जुड़े सवाल पर उन्होंने बजट को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि आम बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर राशि कम हो गई, गरीबों और बेरोजगारों के लिए कुछ खास नहीं है।