Headlines
Loading...
नई दिल्ली : पीएम मोदी ने वाराणसी में स्वास्थ्य शिविर के लाभार्थियों के पत्रों का दिया जवाब, कहीं ये बातें,,,।

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने वाराणसी में स्वास्थ्य शिविर के लाभार्थियों के पत्रों का दिया जवाब, कहीं ये बातें,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को सालाना पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज और देशभर में नए मेडिकल कॉलेजों की संख्या में बढ़ोतरी जैसे कदमों से भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में बड़ा और सकारात्मक बदलाव देखने में आ रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

पीएम मोदी ने यह बात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लगाए गए निशुल्क शिविर के लाभार्थियों द्वारा लिखे गए पत्रों के जवाब में कही। 

लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री को सरकार के काम के लिए धन्यवाद देते हुए पत्र भेजे थे। अधिकारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में 'स्वस्थ दृष्टि, समृद्ध काशी' अभियान के तहत वाराणसी में सैकड़ों लोगों की आंखों के मुफ्त ऑपरेशन किए गए। 

पत्रों का जवाब देते हुए मोदी ने लिखा, इससे बड़ी खुशी और संतोष की बात क्या हो सकती है कि, हम अपने प्रयासों से आपके जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव ला पाए। 

एक समय था जब गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को ठीक से इलाज नहीं मिल पाता था और शायद उन्होंने इसे अपनी नियति मान लिया था। हमने देखा है कि कैसे कभी-कभी माताएं और बहनें अपनी बीमारियों को सिर्फ इस डर से छुपा लेती थीं कि उनके इलाज का खर्चा बढ़ जाएगा।