यूपी न्यूज
वाराणसी :लैटिन, अमेरिका, अफ्रीका जैसे देशों में भी आदिपुरुष हैं शिव : पद्मश्री डॉ. रजनीकान्त,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित काशी शब्दोत्सव को सम्बोधित करते हुए शनिवार को हस्तशिल्प विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ रजनीकान्त ने कहा कि काशी को भगवान शंकर ने खुद स्थापित किया है।
इसकी स्थापना मां पार्वती के भ्रमण के लिए ही किया गया। इसकी स्थापना शक्ति का शिव में समाहित होने का प्रमाण है।
उन्होंने ''शिव और शक्ति : अभिव्यक्ति के विविध रूप'' विषय पर वक्तव्य देते हुए कहा कि शिव को भारत में ही नहीं, बल्कि लैटिन, अमेरिका, अफ्रीका आदि देशों में भी आदि पुरुष आराध्य देव के रूप में पूजा जाता है।
उन्होंने कहा कि काशी धर्म, मूल्य, वैदिक विचार के साथ शिक्षा और व्यापार का एक बड़ा केंद्र है। उन्होंने शिव के अलावा काशी की संगीत साधना, शिव के मृदंग, शिव के नटराज प्रतिमा का भी ज़िक्र किया। नाद और संगीत की विस्तृत चर्चा की।
संचालन सुश्री शेफाली गणेश ने किया।