Headlines
Loading...
यूपी,बस्ती : लेखपाल ने एसडीएम को धमकाया,,  एसडीएम सदर शैलेष कुमार दुबे ने लेखपाल के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर,,,।

यूपी,बस्ती : लेखपाल ने एसडीएम को धमकाया,, एसडीएम सदर शैलेष कुमार दुबे ने लेखपाल के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (गोरखपुर, ब्यूरो)। बस्ती जिले के एसडीएम सदर शैलेष कुमार दुबे ने फोन पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने के आरोप में एक लेखपाल पर मुकदमा दर्ज कराया है। 

Published from Blogger Prime Android App

बस्ती शहर कोतवाल शशांक शेखर राय ने मीडिया को बताया कि बस्ती सदर के हल्का नंबर 22 के राजस्व लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच एसआई दुर्गविजय सिंह को सौंपी गई है।

एसडीएम सदर स्तर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि डीएम प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार हर्रैया तहसील के राजस्व लेखपाल रविचंद्र श्रीवास्तव का स्थानांतरण बस्ती सदर तहसील में किया गया था, रविचंद्र श्रीवास्तव की तैनाती हल्का नंबर 22 में करते हुए उस पद पर तैनात राजस्व लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद की तैनाती हल्का तीन में कर दिया गया। 

डीएम प्रियंका निरंजन के आदेश के बाद भी लेखपाल के चार्ज न देने पर एसडीएम स्तर से लेखपाल राजेन्द्र प्रसाद को फोन किया गया तो उसने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और उन्हें धमकी दी।