यूपी न्यूज
हथेली में दिवाली लेकर तुर्की और सीरिया के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना घायल जल्द स्वस्थ हो ऐसी प्रार्थना,,सरदार परविंदर सिंह,,,।
::::: एजेंसी न्यूज नेटवर्क ::::: नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने हथेलियों में दियाली लेकर तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप में मारे गए हजारों लोगों की तस्वीरें और टीवी वीडियो देखकर आत्मा को दुखी और चिंतित करती हैं।
शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना, घायल जल्द स्वस्थ हो यही वाहे गुरु के चरणों में अरदास हैl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विनाशकारी भूकंप में मारे गए हजारों लोगों की मौत ने दुनिया को दर्द दिया है, विनाश कारी भूकंप में कई हजार लोग घायल भी हुए हैंl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि यह देखा जा रहा है कि विकास की अंधी दौड़ में मानव जाति प्रकृति के विनाश पर आमदा है, मनुष्य के इस विनाशकारी कदम से जंगल उजड़ रहे हैं, और जंगली जीवो की संख्या में 50 प्रतिशत कमी आई है, लेकिन विडंबना है कि मनुष्य प्रकृति की भाषा और व्याकरण को समझने को तैयार नहीं है, समस्त ऊर्जा प्रकृति को ही अधीन करने में झोंक रहा है।
हजारों वर्ष पूर्व मानव जाति प्रकृति के निकट और सापेक्ष थी, उसकी प्रकृति में समरसता और आत्मीयता थी, उसकी सोच व्यापक और उदार थी, मौजूदा समय में भी स्वयं को बचाने के लिए प्रकृति के निकट जाना होगाl प्रकृति हरा भरा रहेगी तभी धरती का बैलेंस बना रहेगा। मनुष्य प्रकृति की भाषा और व्याकरण को समझने के लिए तैयार हो जाए।