Headlines
Loading...
वाराणसी : जिसकी जितनी संख्या भारी उसको उतनी हिस्सेदारी की गूंज, जातीय गणना पर सपा की संगोष्ठी,,,।

वाराणसी : जिसकी जितनी संख्या भारी उसको उतनी हिस्सेदारी की गूंज, जातीय गणना पर सपा की संगोष्ठी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।जातीय जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ आवाज तेज कर दी है। सपाइयों ने संगोष्ठी आयोजित कर सरकार से जातीय जनगणना की मांगउठाई 

Published from Blogger Prime Android App

कार्यक्रम की अध्यक्षता वंशराज पटेल प्रधान व संचालन जिला उपाध्यक्ष विवेक यादव ने किया।वाराणसी के वरूणापुल स्थित शास्त्रीघाट पर आयोजति संगोष्ठी में डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 31 बिंदुओं पर जनगणना का कार्य किया जा रहा है, जिसमें मकान, गाड़ी, हैंडपंप, बिजली, पशु, पेड़, सहित 31 बिंदुओं पर जानकारी मांगी जा रही है तो उसी में एक बिंदु और जोड़कर जाति पूछी जाए।

उन्होंने बताया कि इससे जन गणना के साथ-साथ जातीय जन गणना भी हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जातीय जनगणना कराने से इसलिए भाग रही है, क्योंकि जाति को जाति से लड़ा कर, धर्म को धर्म से लड़ा कर राजनीति करना और वोट लेना इनका पेशा है। जब सपा की सरकार थी तो यह झूठ खूब प्रचारित किया गया कि सभी पिछड़ी जातियों का हक एक जाति के लोग खा जा रहे हैं।इसलिए जातीय जनगणना और भी आवश्यक हो जाता है जिससे यह पता लग सके कि किस जाति की जनसंख्या कितनी है। उसी के आधार पर उसको आरक्षण दिया जा सके।

उन्होंने आगे कहा, भाजपा का नारा है सबका साथ, सबका विकास इनको सबका साथ तो मिला और जब विकास करने की बात आई तो विकास सिर्फ अपने कुछ खास दोस्त पूजीपतियों का कर रहे हैं।उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, रेलवे, एयरपोर्ट, बीएसएनएल, एल आई सी सहित तमाम सरकारी संस्थाओं को अपने खास मित्र उधोगपतियों को बेच दिया गया। 

आम आदमी को सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी मिली सत्ता में आने के पहले भाजपा कहा करती थी कि प्रतिवर्ष हमयुवाओँ दो करोड़ नौकरियां देंगे साथ ही साथ किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। लेकिन सत्ता में आने के बाद ठीक इसका उल्टा हुआ नौकरी देने की तो बात छोड़िए करोड़ों करोड़ों युवाओं से नौकरियां छीन ली गई। किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई लेकिन आधी जरूर हो गई। 

छुट्टा और आवारा पशुओं द्वारा किसानों के फसलों को नष्ट किया जा रहा है किसान को अपना लागत मूल्य भी निकाल पाना मुश्किल है। भाजपा जो कहती है ठीक उसका उल्टा करती है।

प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉक स्तर पर जातीय जनगणना के समर्थन में संगोष्ठी बैठक चलता रहेगा। यदि सरकार जातीय जन गणना नहीं कराती है तो समाज वादी पार्टी इसके लिए बड़ा जन समर्थन जुटाकर कर आंदोलन करेगी। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शालिनी यादव ने बताया की सन 1931 की जाति जनगणना के आधार को मानते हुए आज तक सरकारी योजनाएं विभिन्न तबकों के लिए बनाई जा रही है जो कि कहीं से भी उचित नहीं है। इसलिए यह वक्त की जरूरत है कि भारत की जनसंख्या में किस जाति की कितनी जनसंख्या है,ये निर्धारित हो ताकि उनके हित की योजनाएं सरकार आसानी से बना सके। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुजीतयादव लक्कड़, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, जिला महासचिव आनंद मौर्य, पूर्व प्रत्याशी शिवपुर विधानसभा आनंद मोहन गुड्डू यादव, वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार मौर्य, मोदी यादव, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, निवर्तमान जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ओपी पटेल, लालमन यादव प्रधान, हीरालाल मौर्य, उमेश प्रधान, हर्ष राजभर जितेंद्र पटेल सुनील सोनकर, महेश यादव बालकिशुन पटेल,बाबूलाल यादव, संजय यादव व हरिशंकर विश्वकर्मा आदि लोगो ने विचार व्यक्त किया।