ट्राई सीरीज महिला क्रिकेट फाइनल
ट्राई सीरीज फाइनल : फाइनल में मेजबान से मुकाबला आज,वर्ल्ड कप से पहले भारत को चाहिए जीत का डोज,,,।

एजेंसी खेल डेस्क : : :भारतीय महिला टीम गुरुवार को साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में आज मेजबान टीम का सामना करेगी।

ट्राई सीरीज में इन दोनों देशों के अलावा वेस्टइंडीज की टीम भी इस सीरीज का हिस्सा थी। भारत ग्रुप राउंड में अभी तक कोई मैच नहीं हारा है। उसने तीन मैच जीते जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया। साउथ अफ्रीका ने चार में से दो मैच जीते और वो एक मुकाबला हारी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम चार में से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और फाइनल की रेस से बाहर हो गई।
भारतीय टीम को नौ फरवरी से साउथ अफ्रीका में ही आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है। उस लिहाज से ये सीरीज उनके लिए काफी अहम है। फाइनल में जीत टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का आत्मविश्वास बढ़ा देगी। वो फिलहाल अच्छी लय में है और इसी लय को आगे भी जारी रखना चाहेंगी।

तीसरी बार होगा सामना,,,,,,,
भारत ने फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मुकाबले खेले थे। एक मैच में उसे जीत मिली वहीं दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सीरीज के पहले ही मैच में उसका सामना मेजबान था। इस मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को 27 रन से हराया और सीरीज में विजयी आगाज किया था। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 147 रन बनाए। यास्तिका भाटिया 35, दीप्ति शर्मा 33 और अमनजोत कौर ने 41 रन बनाए। भारत ने 148 रन का लक्ष्य दिया जो साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 120 रन ही बना सकी और 27 रन से मैच हार गई. दीप्ति शर्मा ने तीन और देविका वैद्य ने दो विकेट लिए।
