यूपी न्यूज
नेशनल एथलेटिक मीट का समापन: खेल मंत्री बोले- खिलाड़ियों को मिलेगा प्रमाण पत्र, सरकारी नौकरी में भी आएगा काम,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)। वाराणसी के लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में सीबीएसई की चार दिवसीय राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट हुई। इसका समापन शनिवार को प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया।
खेल मंत्री ने कहा कि अब खेल विभाग की तरफ से आयोजित किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। यह प्रमाण पत्र सरकारी नौकरी में भी काम आएगा। प्रमाण पत्र लगाने पर निर्धारित वेटेज मिलेगा। वरीयता दी जाएगी। हर प्रमाण पत्र पर खेल विभाग के अधिकारियों के हस्ताक्षर होंगे। इस दिशा में काम चल रहा है। नई व्यवस्था से खिलाड़ी उत्साहित होंगे। ज्यादा से ज्यादा युवा खेल के क्षेत्र में आगे आएंगे।
खेल मंत्री ने कहा कि खेल सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए जल्द ही 300 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। खेल सुविधाओं से अछूते चंदौली, संभल, हापुड़ और शामली में स्टेडियम स्टेडियम बनवाया जाएगा। इस दिशा में काम चल रहा है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर जिले में खेल के बेहतर इंतजाम किए जाएं। खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।
बनारस के खिलाड़ियों के लिए लालपुर स्टेडियम को संवारा जा रहा है। इस पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी, एनडीआरफ के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा, डॉ. वंदना सिंह, विद्यालय के सह-निदेशक आयुष्मान सिंह व प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह आदि मौजूद रहे।
खेल मंत्री ने दिया प्रमाण पत्र,,,,,,,
संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल की देखरेख में लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में सीबीएसई की नेशनल एथलेटिक्स मीट में चोलापुर के मुनारी गांव की प्रकृति यादव ने अंडर 14 वर्ग मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और रजत पदक पर कब्जा जमा लिया। प्रकृति ने 800 मीटर की दौड़ कम समय में पूरी की है।
खेल मंत्री ने ओवर ऑल चैंपियन विद्यालयों के खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। बालक वर्ग के अंडर-14 में बेस्ट एथलीट का खिताब मध्यप्रदेश के विनय यादव ने जीता है। अंडर-17 में लखनऊ के अखंड प्रताप सिंह व अंडर-19 में तमिलनाडु के रितिक राहुल ने श्रेष्ठता साबित की है। बालिकाओं के अंडर-14 मुकाबले में कोयंबटूर की मृथिका टी, अंडर-17 में चेन्नई की नेथरा एम और अंडर-19 में बागपत की रिया बिष्ट ने बाजी मारी है।
इन विद्यालयों को चैंपियनशिप का खिताब एमपी पब्लिक स्कूल मंगरहुआ वाराणसी में 10वीं छात्रा प्रकृति के अलावा अंडर 14 बालक वर्ग में तमिलनाडु के भवन्स वल्लमल इरूर विद्यालय, अंडर 17 में बंगलूरू के भारतीय विद्या भवन विद्यालय और अंडर 19 वर्ग में बंगलूरू के डीपीएस ईस्ट विद्यालय और बालिकाओं के अंडर 14 वर्ग में मसकट के आईएसएम इंडियन स्कूल ने, अंडर 17 में केरल के चिन्मय विद्यालय और अंडर 19 में नई दिल्ली मॉर्डन पब्लिक स्कूल शालीमार ओवर ऑल चैंपियन रहे।