Headlines
Loading...
अयोध्या : परमहंस बोले- शालिग्राम शिला पर चला हथौड़ा तो जीवन को कह दूंगा अलविदा, राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा पत्र,,,।

अयोध्या : परमहंस बोले- शालिग्राम शिला पर चला हथौड़ा तो जीवन को कह दूंगा अलविदा, राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा पत्र,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (अयोध्या,ब्यूरो)। नेपाल से आई शालिग्राम की शिलाओं से मूर्ति बनाने का विरोध भी शुरू हो गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा शालिग्राम खुद में भगवान का स्वरूप हैं, इसलिए इसी रूप में इनकी पूजा होनी चाहिए अगर शालिग्राम भगवान के ऊपर छेनी और हथौड़ी चली तो यह अनर्थ होगा और मैं अन्न जल त्याग कर जीवन को अलविदा कह दूंगा।

परमहंस आचार्य ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से शालिग्राम पूजन स्थल पर मिलकर उन्हें अपना विरोध पत्र दिया। उन्होंने कहा कि शालिग्राम को जीवाश्म पत्थर के रूप में जाना जाता है। और इनका आवाहन और पूजा भगवान के प्रतिनिधि के तौर पर की जाती है।

शिवभक्त पूजा करने के लिए इसे शिवलिंग के रूप में अलग-अलग रूपों में उपयोग करते हैं। कहा जाता है कि शालिग्राम को प्राण प्रतिष्ठा की भी आवश्यकता नहीं होती है।