यूपी न्यूज
प्रयागराज : सीएमपी के पास प्रॉपर्टी डीलर को कार में मारी गोली, मकान के विवाद में घटना,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास बुधवार को प्रॉपर्टी डीलर अनुज जायसवाल (40) को कार के भीतर गोली मार दी गई। उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है। बयान में उसने बहनोई व दो-तीन अज्ञात पर आरोप लगाया है।
अनुज रामबाग चौराहे के पास रहता है, और वहां उसका न्यू साक्षी होटल के नाम से लॉज है। बुधवार शाम चार बजे के करीब वह घर से मारुति 800 कार लेकर निकला। रात 7.30 बजे के करीब सीएमपी डॉट पुल के पास कार की ड्राइविंग सीट पर वह खून से लथपथ पड़ा मिला। एक राहगीर की नजर पड़ी तो वह भागकर थाने पहुंचा और सूचना दी। पुलिस ने अनुज को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली सीने में कंधे के ठीक नीचे बायीं ओर से पार हो गई है।
उसकी जेब से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान हो सकी। इलाज के दौरान ही अनुज ने पुलिस को नंबर बताया, जिस पर पत्नी को सूचना दी गई। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि घटना में उसका बहनोई प्रशांत श्रीवास्तव व दो-तीन अज्ञात शामिल थे। मकान को लेकर चल रहे विवाद में घटना अंजाम दी गई। जिसकी साजिश में बहन अंकिता भी शामिल है।
पहले भी कर चुके हैं हमला,,,,,,,
कुछ देर बाद पत्नी शुभांगी भी मासूम बेटे को लेकर एसआरएन पहुंच गई। उसने पुलिस को बताया कि अंकिता उसके पति की तीन बहनों में से दूसरे नंबर की है। उसने प्रशांत श्रीवास्तव निवासी कीडगंज से प्रेम विवाह किया है। यह भी बताया कि दोनों खुद को अधिवक्ता बताते हैं और मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। विरोध पर उसके पति से खुन्नस रखते हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि पहले भी वह अनुज पर गोली चलवा चुके हैं।
डाककर्मियों से विवाद में आया था नाम,,,,,,,
शुभांगी ने पुलिस को बताया कि अंकिता व उसके पति प्रशांत का नाम बीते सात जनवरी को कचहरी डाकघर में हुए बवाल मामले में सामने आया था। इस मामले में उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी। बता दें कि सात जनवरी को अधिवक्ताओं व डाककर्मियों के बीच विवाद के बाद जमकर बवाल हुआ था। मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कराया गया था।
घायल ने बयान में जो नाम बताए हैं, उनकी तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। - दीपक भूकर, डीसीपी नगर।
घटनास्थल थाने से 100 मीटर दूर, पिकेट प्वाइंट भी,,,,,,,
प्रॉपर्टी डीलर को सीएमपी के पास जिस स्थान पर गोली मारी गई, वह शहर के व्यस्ततम मार्गों में से एक है। जार्जटाउन थाना यहां से 100 मीटर दूरी पर स्थित है। साथ ही चंद कदमों की दूरी पर पिकेट प्वाइंट है, जहां पीआरवी के जवान तैनात रहते हैं। सवाल है कि आखिर कैसे हमलावर प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर भाग निकले और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।