यूपी न्यूज
चंदौली में दवा विक्रेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी,,,।
एजेंसीडेस्क:रिपोर्ट::एस.के.गुप्ताचंदौली जिले के पिपरपतियां पुल के समीप शनिवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने दवा विक्रेता को गोली मार दी।
घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस के साथ एएसपी भी मौके पर पहुंच गये।
चंदौली के निवासी धीरज गुप्ता (30) की पिपरपतिया में दवा की दुकान है। शाम को दुकान बंद कर धीरज बाइक से घर लौट रहे थे। पिपरपतिया पुल पर जैसे ही पहुंचे अचानक आये मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
गोली लगते ही धीरज चीख कर बाइक से गिर पड़े। यह देख बदमाश मौके से भाग निकले। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार को अस्पताल भिजवाया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही धीरज के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।