यूपी न्यूज
महाशिवरात्रि पर्व::काशी घाटों पर नजर आए 'भगवान शिव और माता पार्वती', मुस्लिम युवती ने धारण किया माता पार्वती का रूप,,,।
वाराणसी:::महादेव की नगरी काशी में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. काशी की जनता अपने बाबा की विवाह की तैयारी में जुटे हुए हैं।
गुरुवार को बाबा विश्वनाथ की हल्दी रस्म अदा की गई थी, वहीं, बनारस के घाटों पर शिव पार्वती बने एक कलाकारों का जोड़ा घूमता नजर आया। जिसमें मुस्लिम युवती माता पार्वती के रूप में नजर आई।
महादेव के गेटअप कलाकार विभा पांडेय और खुशबू निशा माता पार्वती के गेटअप धारण किया, जिन्हें देखकर लग रहा था मानो बनारस के घाट पर स्वयं महादेव और पार्वती टहलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान हर कोई हर-हर महादेव का अभिवादन करता नजर आया।
विभा पांडेय ने बताया कि 'काशी में रहते हुए अपने भोले बाबा को कैसे भूल सकते हैं।पिछले 3 वर्षों से लगातार महाशिवरात्रि की 1 दिन पूर्व बाबा शिव के गेटअप में बनकर घूमना बहुत ही अच्छा लगता है। यह मेरे जीवन का सौभाग्य है कि कुछ देर के लिए सही मैं भगवान शिव के रूप में बनती हूं।
यह मुझे बहुत ही अच्छा लगता है शनिवार को महाशिव रात्रि है, ऐसे में महादेव अपने काशी को कैसे भूल सकतेहैं.'वहीं, खुशबू निशा ने बताया कि"इंशाअल्लाह" मेरा सौभाग्य है की'मैं काशी में रहती हूं और शुक्रवार को महा शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव के विवाह का दिन है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस (मातापार्वती) रूप में खुद को उतारते हैं।
माता पार्वती का अभिनय करने वाली मुस्लिम युवती खुशबू निशा से जब मीडिया ने पूछा कि कट्टर पंथी मजहबी ठेकेदारो को जब यह मालूम होगा तो ? उसने कहा कि हम जिस देश में रहते हैं वहां ईद और दीवाली एक साथ मनाई जाती है और बनारस तो गंगा जमुनी तहजीब का शहर है।'