यूपी न्यूज
मिर्जापुर : विंध्यधाम में उमड़ी लाखों भक्तों की भारी भीड़ माघ पूर्णिमा पर तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए,,,।
.jpg?alt=media&token=635772c4-edb5-411f-a420-6e95f623f98e)
एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर, ब्यूरो)। रिपोर्ट:::ननका दुबे: : आज माघ पूर्णिमा तिथि पर विन्ध्याचल धाम में भारी दुर्व्यवस्था के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया।
.jpg?alt=media&token=e3117ef5-3b6e-4ba7-86ad-03c9bd2a57c4)
मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में पूर्णिमा तिथि पर दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं। माघ मास की पूर्णिमा तिथि पर इनकी संख्या 3 लाख से अधिक पहुँच गई। पूर्व से ही कोई रणनीति न बनाये जाने का खामियाजा प्रशासन के साथ-साथ भक्तों को भी भुगतना पड़ा।

करीब 2 किलोमीटर दूर ओझला पुल से जाम का सिलसिला आरम्भ हुआ जो मंदिर तक नजर आया। सड़क पर वाहन जाम में खड़े थे। मंदिर मार्ग पर भक्तों की भीड़ लगी थी। कतार की बाते तो प्रचंड भीड़ की धक्का मुक्की में ही धराशाही हो गई थी। पूर्णिमा तिथि पर उमड़ने वाली भीड़ को प्रशासन और श्री विंध्य पंडा समाज द्वारा नजर अंदाज कर दिया गया, जिसका खामियाजा दूर दराज से आने वाले भक्तों को उठाना पड़ा।
