Headlines
Loading...
वाराणसी,बीएचयू::'अश्लील मैसेज, छूने की कोशिश और ...,' विदेशी छात्र से परेशान महिला प्रोफेसर,,,।

वाराणसी,बीएचयू::'अश्लील मैसेज, छूने की कोशिश और ...,' विदेशी छात्र से परेशान महिला प्रोफेसर,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।यूपी में वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने विदेशी छात्र पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। वो मूल रूप से मॉरीशस का रहने वाला है। 

Published from Blogger Prime Android App

महिला प्रोफेसर का आरोप है कि छेड़खानी और बदतमीजी करने के साथ ही छात्र अश्लील मैसेज भी भेजता है। महिला प्रोफेसर की शिकायत पर लंका थाना पुलिस ने आरोपी विदेशी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बदतमीजी, अश्लीलता और छेड़खानी का आरोप,,,,,,,

गौरतलब है कि असिस्टेंटप्रोफेसर ने अपने ही विभाग में पढ़ने वाले मॉरीशस के छात्र पर बदतमीजी, अश्लीलता और छेड़खानी का आरोप लगाया है, इस पर मामला बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड से होता हुआ लंका थाने पहुंचा और पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

'अक्सर छूने की कोशिश करता',,,

असिस्टेंट प्रोफेसर की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, 'छात्र उनके ऑफिस में जबरदस्ती घुस आया और तोड़फोड़ करने लगा। वो आए दिन मुझेअश्लील मैसेज भेजता है। इतना ही नहीं गंदी नजर से देखने के साथ हीअक्सर छूने की भी कोशिश करता है।'

'परेशान और आत्महत्या के लिए मजबूर',,,,,,,

इसकेबारे मेंउन्होंने विश्वविद्यालय के तमाम जिम्मेदार लोगों से शिकायत भी की है। टीचर्स काउंसिल ने छात्र के विभाग में प्रवेश पर रोक भी लगा दी है। बावजूद इसके वो अक्सर विभाग में आ जाता है, और बदतमीजी करता है। उसकी हरकतों से मैं परेशान हूं, और आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

डीसीपी आर एस गौतम का बयान,,,,,,,

इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डीसीपी आर. एस. गौतम ने बताया कि महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने थाने में शिकायत दी है। केस दर्ज कर लिया गया है, और विवेचना की जा रही है।और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।