यूपी न्यूज
यूपी चंदौली : ई पुलिस की वसूली कउनो नई बात ना ह साहेब, इ तो होत रहत हव,,,।

एजेंसी डेस्क : (चंदौली, ब्यूरो)। रिपोर्ट::एस.के.गुप्ता :: पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी सिपाहियों द्वारा व्यापारी से 90 हजार की वसूली का मामला चल ही रहा था कि अब नई बाजार चौकी प्रभारी व सिपाही पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। जीआरपी मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है तो दूसरे मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने चौकी प्रभारी व सिपाही को निलंबित करने के साथ जेल भिजवा दिया है।

हालांकि चंदौली में यह कोई नया मामला नहीं है। इसके पूर्व भी चंदौली पुलिस अपने कारनामों के कारण सुर्खियां बटोर चुकी है। विवादों से चंदौली पुलिस का चोली दामन का साथ रहा है। ऐसा नहीं की कार्रवाई नहीं होती है फिर भी इस तरह के मामले सामने आने से यही लग रहा है कि, पुलिस ने कसम खा रखी है कि हम नहीं सुधरेंगे।
कोतवाल पर लगा था आरोप,,,,,,,
ऐसा नहीं की नईबाजार चौकी प्रभारी व सिपाही का अवैध वसूली में नाम आना पहली बार हुआ हो। इसके पूर्व बीते छह जनवरी को मुगलसराय के तत्कालीन कोतवाल संतोष श्रीवास्तव भी भ्रष्टाचार के आरोप में घिर चुके हैं। जिसमें एसपी ने लाइन हाजिर करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था, इनका भी एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें वह पैसे का लेन-देन करते हुए नजर आ रहे थे। एसपी के निर्देश पर जांच में भी यह वीडियो सही पाया गया था।
ठुमके भी लगाती है पुलिस,,,,,,,
एसपी अंकुर अग्रवाल ने बीते दिनों सैदुपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया। छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। हालांकि एसपी का कहना है कि चौकी प्रभारी की और भी कई शिकायतें थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई, चंदौली पुलिस का कारनामा यही तक सीमित नहीं है, बल्कि आर्केस्ट्रा के नर्तकियों के साथ ठुमके लगाने में भी यहां की पुलिस पीछे नहीं है।
