Headlines
Loading...
यूपी चंदौली : ई पुलिस की वसूली कउनो नई बात ना ह साहेब, इ तो होत रहत हव,,,।

यूपी चंदौली : ई पुलिस की वसूली कउनो नई बात ना ह साहेब, इ तो होत रहत हव,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (चंदौली, ब्यूरो)। रिपोर्ट::एस.के.गुप्ता :: पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी सिपाहियों द्वारा व्यापारी से 90 हजार की वसूली का मामला चल ही रहा था कि अब नई बाजार चौकी प्रभारी व सिपाही पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। जीआरपी मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है तो दूसरे मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने चौकी प्रभारी व सिपाही को निलंबित करने के साथ जेल भिजवा दिया है। 

Published from Blogger Prime Android App

हालांकि चंदौली में यह कोई नया मामला नहीं है। इसके पूर्व भी चंदौली पुलिस अपने कारनामों के कारण सुर्खियां बटोर चुकी है। विवादों  से चंदौली पुलिस का चोली दामन का साथ रहा है। ऐसा नहीं की कार्रवाई नहीं होती है फिर भी इस तरह के मामले सामने आने से यही लग रहा है कि, पुलिस ने कसम खा रखी है कि हम नहीं सुधरेंगे। 

कोतवाल पर लगा था आरोप,,,,,,,

ऐसा नहीं की नईबाजार चौकी प्रभारी व सिपाही का अवैध वसूली में नाम आना पहली बार हुआ हो। इसके पूर्व बीते छह जनवरी को मुगलसराय के तत्कालीन कोतवाल संतोष श्रीवास्तव भी भ्रष्टाचार के आरोप में घिर चुके हैं। जिसमें एसपी ने लाइन हाजिर करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था, इनका भी एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें वह पैसे का लेन-देन करते हुए नजर आ रहे थे। एसपी के निर्देश पर जांच में भी यह वीडियो सही पाया गया था।

ठुमके भी लगाती है पुलिस,,,,,,,

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बीते दिनों सैदुपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया। छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। हालांकि एसपी का कहना है कि चौकी प्रभारी की और भी कई शिकायतें थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई, चंदौली पुलिस का कारनामा यही तक सीमित नहीं है, बल्कि आर्केस्ट्रा के नर्तकियों के साथ ठुमके लगाने में भी यहां की पुलिस पीछे नहीं है। 

Published from Blogger Prime Android App

बीते जून माह में ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। असना में शादी समारोह में पहुंचे कंदवा थाना में तैनात दारोगा अजय यादव नर्तकियों के साथ झूम रहे थे। एसपी ने इन्हें भी लाइन हाजिर कर दिया था।

घर से पकड़ा, दिखा दिया गंजा,,,,,

बीते 13 फरवरी को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जिसमें इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ था। इसमें धानापुर थाना क्षेत्र के डबरियां गांव निवासी गोविंद उपाध्याय को पुलिस जबर्दस्ती उसके घर से पकड़कर ले जा रही है। घरवाले इसका विरोध करते नजर आ रहे हैं। बाद में पुलिस एक प्रेस नोट जारी करती है, इसमें बताया कि गश्त के दौरान युवक को पकड़ा गया। उसकी बाइक की डिग्गी से तकरीबन पांच किलो गांजा,और तमंचा बरामद हुआ। सीओ सकलडीहा ने वीडियो जारी करते हुए इसे पुलिस का गुडवर्क बताया था। 

पुलिस के कारनामों की इस,फर्जी वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी चंदौली ने प्रकरण के जांच के निर्देश दिए थे। 14 फरवरी दिन मंगलवार की रात्रि को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष विपिन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश की पुलिस "जनता और जनमानस" और खासकर "वरिष्ठ नागरिकों" के प्रति ऐसा व्यवहार दिखाएं कि,उनको लगे कि पुलिस हमारी मित्र है? लेकिन कुछ दागदार मानसिकता छवि वाले वर्दीधारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक सवालिया निशान लगा रहे हैं ? ,,,,,,,