Headlines
Loading...
वाराणसी ज़िला उद्यान अधिकारी तथा उद्यान निरीक्षकों को नोटिस देने का निर्देश,, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा,,,।

वाराणसी ज़िला उद्यान अधिकारी तथा उद्यान निरीक्षकों को नोटिस देने का निर्देश,, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सीएचसी, पीएचसी एवं अस्पतालों में डॉक्टरों की नियमित तथा ससमय उपलब्धता पर जोर दिया है।

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी करने, प्रतिदिन प्राप्त शिकायतों का सत्यापन,अनुपस्थित डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया है।

मंगलवार को मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा कर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। 

कमिश्नर ने टेली-कंसल्टेशन डॉक्टरों द्वारा कार्यालय में एक व्यवस्थित सारणी बनाने,जनपदों में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी, विशेषकर ग्रामीणों इलाकों में डॉक्टरों को वर्गीकृत कर कंसल्टेशन देने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड के पंजीकरण में तेज़ी लाने तथा भौतिक सत्यापन पर जोर दिया। 

जन औषधि केंद्र के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया कि पूर्व से ही डॉक्टरों से वार्ता कर केंद्रों में दवाइयों का स्टॉक किया जाए जिससे दवाइयों की उपलब्धता बाधित न हो। 

मोतियाबिंद निवारण के लिए समुचित कार्ययोजना के अनुसार लाभार्थियों की स्क्रीनिंग कर डेटाबेस तैयार करने,जनपदों के समस्त टीबी सेंटर का रखरखाव एवं संचालन सुदृढ़ कराये जाने पर बल दिया।

जनपदों में आर्गेनिक फार्मिंग(जैविक खेती) को बढ़ावा देने के लिए निर्देश,,,,,,,

कमिश्नर ने जनपदों में आर्गेनिक फार्मिंग(जैविक खेती) को बढ़ावा देने के लिए किसानों के लिए कैंप जनपदों में समस्त हैंडपंप की रीबोरिंग का कार्य मार्च माह के अंत तक पूरा करने,मत्स्य पालन के लिए तालाबों के पट्टे तथा आवंटन में डीड तथा अनुबंध,फूलों की खेती को बढ़ावा देने और आसपास के नर्सरियों से जोड़ने,ग़ाज़ीपुर में ब्लॉकवार सामुदायिक पैक हाउस बनवाये जाने का निर्देश दिया। 

वाराणसी ज़िला उद्यान अधिकारी तथा उद्यान निरीक्षकों को दिया जायेगा नोटिस,,,,,,,

कमिश्नर ने मण्डल में कृषि सिंचाई योजना की प्रगति धीमी पाई जाने पर नाराज़गी जता वाराणसी जनपद के ज़िला उद्यान अधिकारी तथा उद्यान निरीक्षकों का वेतन रोकते हुए करण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। 

जनपदों में भू-माफ़ियाओं के विरुद्ध पुलिस विभाग के समन्वय से सूची तैयार कर कार्यवाही किये जाने,गैंगस्टर, सीआरपीसी की धाराओं में और आरसी वसूली में कुर्क सम्पतियों की कुर्की का सत्यापन और नीलामी की कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। 

बैठक में वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर जनपदों के ज़िलाधिकारी एस. राजलिंगम, ईशा दुहन, मनीष वर्मा, आर्यका अखौरी समेत मुख्य विकास अधिकारी और अन्य अफसर भी मौजूद रहे।