Headlines
Loading...
वाराणसी : कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मिला, कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे को लेकर सौंपा ज्ञापन,,,।

वाराणसी : कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मिला, कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे को लेकर सौंपा ज्ञापन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।राहुल गांधी के विमान को बाबत पुर एयरपोर्ट पर न उतरने देने का आरोप लगा कार्यकर्ता लामबंद। जिलाप्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा। 

Published from Blogger Prime Android App

कांग्रेस विधिप्रकोष्ठ  कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर से मिला।प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर को पत्रक देते हुए कहा कि जिला कांग्रेस पदाधिकारियों को बीते 13 फरवरी को सीआरपीएफ से सूचना मिली थी कि पार्टी के नेता राहुल गांधी केरल से वाराणसी पहुंच रहे हैं। उनकी फ्लाइट बाबतपुर में लैंड करेगी। सूचना पर पार्टी के नेता एयरपोर्ट पर पहुंच गये। विमान के उतरने के पहले शासन के दबाव में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लैंडिंग में टाल मटोल किया। दबाव में फ्लाइट कैंसिल किया गया। 

पार्टी के नेताओं ने आरोप,लगाया कि जब मीडिया केसामने सच्चाई बताई गई तो जिला प्रशासन ने बयान जारी किया की कांग्रेस जनों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अफवाह फैलाने की बात कर मुकदमा दर्ज कराने को कहा है। ऐसे में प्रतिनिधिमंडल की पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट से मांग है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा व दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही करें। 

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राजनीति में मुकदमा इनाम होता है। कांग्रेसजन फर्जी तरीके से लगाये जाने वाले मुकदमे का स्वागत करते है।साथ ही प्रशासन को आगाह करते है की मनमानी अधिक दिनों तक नहीं चलेगी, प्रशासन भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है। पार्टी नेता राहुलगांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा परेशान है। जिला प्रशासन का दुरुपयोग करके कांग्रेसजनों को बीजेपी पार्टी डराना चाहती है। परन्तु कांग्रेसजन डटकर खड़े हैं व आम जन के सरोकारों के मुद्दे पर व सत्य की लड़ाई लड़ते रहेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अशोक सिंह अधिवक्ता, अछयवर तिवारी, डॉ राजेश गुप्ता, राजीव राम, पंकज चौबे, लोकेश सिंह, हसन मेंहदी कब्बन, विनोद सिंह कल्लू, चक्रवर्ती पटेल, अशोक सिंह आदि शामिल रहे।