छत्तीसगढ़ न्यूज़
बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी.लगाई अपने नाम की अर्जी? खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताई क्या है सच्चाई,,,।
एजेंसी डेस्क : (छतरपुर, ब्यूरो)।बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। एक ओर धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार की चर्चा जोरों पर है तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसे ढोंग बता रहे हैं।
हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने बीते दिनों रायपुर से अपने विरोधियों को खुला चैलेंज किया था। लेकिन इस बीच दावा किया जा रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे हैं।
दरअसल कुछ यूट्यूब चैनल के थंबनेल पर ये दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे हैं, और यहां उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार के सामने अर्जी लगाई है। ये वीडियो वायरल होने के बाद भाारत सरकार की संस्था PIB Fact Check ने इस पर संज्ञान लिया और जांच की है। जांच के बाद पाया गया कि ये दावे फर्जी हैं।
वहीं, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर ऐसे दावे करने वालों को चेतावनी दी है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि बागेश्वर धाम के संबंध में कोई भी जानकारी ऑफिसियल चैनल से ही सत्य मानें अन्य चैनलों के द्वारा दी जाने वाली जानकारी जरूरी नहीं कि वो पूरी तरह सच है। हाल ही में हमें सूचना मिली है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा एडिटिंक कर ये दावा कर रहे हैं कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे हैं।
उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि ऐेसे करने वालों की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ये पूर्णत: गलत है असत्य है। उन्होंने ये भी निवेदन किया है कि पीएम मोदी के प्रति गरिमा दिखाते हुए तुरंत वीडियो को डिलीट करें।