Headlines
Loading...
वाराणसी : जेपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल फरीदपुर में निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं निसंतान दंपत्ति के लिए परामर्श शिविर का हुआ आयोजन,, डा.संध्या यादव,,,।

वाराणसी : जेपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल फरीदपुर में निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं निसंतान दंपत्ति के लिए परामर्श शिविर का हुआ आयोजन,, डा.संध्या यादव,,,।

Published from Blogger Prime Android App

::::एजेंसी सेहत,स्वास्थ्य डेस्क:::: दिनांक 26 फरवरी, 2023 दिन रविवार को निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं निःसंतान दंपत्ति के लिए परामर्श शिविर काआयोजन हुआ। यह शिविर जे०पी० मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल एवं अथर्व इंफर्टिनीटी सेंटर, फरीदपुर, वाराणसी के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय, पतेरवा मे आयोजित किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

शिविर में मरीजों कीस्वास्थ्यजांच एवं निशुल्क दवा का वितरण कराया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या यादव पूर्व सीनियर रेजिडेंट, बी.एच.यू. एवं अन्य चिकीत्सक टीम द्वारा स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श दिया गया। 

इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुल 138 मरीजों में सर्वाधिक 57 महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं पाई गई।

24 महिलाओं में पी.सी.ओ.डी. व

11 महिलाओं में फाइब्रॉराइड व

तथा 16 मरीजों में ल्यूकोरिया, और स्वास्थ्य शिविर में आई हुई महिलाओं में कुछ मरीजो में बांझपन प्रेगनेंसी के दौरान ब्लड प्रेशर एवं रक्त की कमी आदि समस्याएं देखी गई एवं उनके निदान के लिए उचित परार्मश डॉ. संध्या यादव द्वारा बताया गया तथा फ्री कैंप शिविर में आई एवं आए हुए पुरुष व महिलाओं में दवा वितरण भी किया गया। 

इसके अतिरिक्त कुछ पुरुष मरीजों को इलाज हेतु उचित परामर्श भी दिया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रसुति पूर्व सलाह व गर्भावस्था के दौरान खानपान, सावधानियां संबंधी जानकारी का भी लाभ गर्भवती महिलाओं को मिला। जानकारी देते हुए डॉ.संध्यायादव ने बताया कि पी.वी.सी.ओ.डी. के कारण महिलाओं में बांझपन, अनियमित महावारी एवं मोटापा की समस्याएं होती हैं। 

निशुल्क जांच शिविर में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधानश्रीमतीकविता देवी, मिथिलेश कुमार , जगदीश यादव, डॉ.संतोष मौर्या, शनि गुप्ता, मोहन राजभर, हादीजी, दिनेश यादव और बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।