यूपी न्यूज
नितिन गडकरी ने किया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, बोले-बलिया की सड़कें अमेरिका की तरह बनाएंगे,,,।

एजेंसी डेस्क : (बलिया,ब्यूरो)।बलिया जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 6,500 करोड़ के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सहित कुल 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इस दौरान आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि बलिया की सड़कें अमेरिका की तरह बनेंगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूर्वांचल विकास में पीछे रह गया था, लेकिन सड़क परियोजनाओं के जरिए बहुत तेजी से रोजगार एवं किसानों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश में सड़कों की तमाम योजनाएं चल रही है जिससे यूपी का संपूर्ण विकास होगा। वहीं, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के राष्ट्रीय राजमार्ग को उपयोगी बताते हुए कहा कि इसके बन जाने के बाद पटना-वाराणसी, वाराणसी और लखनऊ व दिल्ली का रास्ता आसान हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने से लखनऊ से पटना केवल साढ़े चार घंटे में पहुंचा जा सकेगा। बलिया से बक्सर आधे घंटे में, बलिया से छपरा एक घंटे में और बलिया से पटना डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
