Headlines
Loading...
नितिन गडकरी ने किया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, बोले-बलिया की सड़कें अमेरिका की तरह बनाएंगे,,,।

नितिन गडकरी ने किया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, बोले-बलिया की सड़कें अमेरिका की तरह बनाएंगे,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (बलिया,ब्यूरो)।बलिया जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में सोमवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 6,500 करोड़ के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सहित कुल 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. इस दौरान आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि बलिया की सड़कें अमेरिका की तरह बनेंगी।

Published from Blogger Prime Android App

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पूर्वांचल विकास में पीछे रह गया था, लेकिन सड़क परियोजनाओं के जरिए बहुत तेजी से रोजगार एवं किसानों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश में सड़कों की तमाम योजनाएं चल रही है जिससे यूपी का संपूर्ण विकास होगा। वहीं, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के राष्ट्रीय राजमार्ग को उपयोगी बताते हुए कहा कि इसके बन जाने के बाद पटना-वाराणसी, वाराणसी और लखनऊ व दिल्ली का रास्ता आसान हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने से लखनऊ से पटना केवल साढ़े चार घंटे में पहुंचा जा सकेगा। बलिया से बक्सर आधे घंटे में, बलिया से छपरा एक घंटे में और बलिया से पटना डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

Published from Blogger Prime Android App

आगे उन्होंने कहा कि ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण से पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार के छपरा, पटना, बक्सर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। बलिया के किसानों की सब्जी लखनऊ, वाराणसी, पटना की मंडियों तक आसानी से पहुंच सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गाजीपुर और हल्दिया को भी सीधे लाभ मिल सकेगा। 

चंदौली मोहनिया के हाईवे से चंदौली और बिहार के कैमूर जिलों की दिल्ली और कोलकाता से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी, यह परियोजना 130 करोड़ की लागत से बन रही है।

इस मौके पर उन्होंने 1500 करोड़ की लागत की परियोजना की घोषणा की। इसके तहत28किलो मीटर ग्रीनफील्ड संपर्क मार्ग से बलिया-आरा के बीच सीधी कनेक्टिविटी हो सकेगी। साथ ही उन्होंने 2381 करोड़ की लागत से गोरखपुर के लिए रिंग रोड बनाने के लिए भी ऐलान किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे यूपी का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।