Headlines
Loading...
वाराणसी : कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा मारकण्डेय धाम, जल्द ही डीपीआर को अंतिम रूप देगा पर्यटन विभाग,,,

वाराणसी : कॉरिडोर के रूप में विकसित होगा मारकण्डेय धाम, जल्द ही डीपीआर को अंतिम रूप देगा पर्यटन विभाग,,,



Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी। कैथी स्थित मारकण्डेय महादेव का कॉरिडोर के रूप में विकास होगा। पर्यटन विभाग इसकी रिपोर्ट तैयार कर रहा है। जल्द ही डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। पर्यटन के रूप में मारकण्डेय महादेव के समेकित विकास को लेकर शासन गंभीर है। उसका मानना है इस स्थल के विकास से यहां हर तरह के पर्यटकों को खींचा जा सकता है। पर्यटन के रूप में विकसित होने से न सिर्फ मारकण्डेय महादेव, बल्कि पूरे इलाके का विकास होगा, ऐसे में इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। अनुमोदन मिलने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई होगी।


इस आध्यात्मिक स्थल का न सिर्फ कॉरिडोर के रूप में विकास की योजना है, बल्कि यहां के लिए तमाम सुविधाओं पर भी विचार मंथन चल रहा है। यहां न सिर्फ सरकारी, बल्कि निजी भूमि के अधिग्रहण की योजना है। अंदर में दुकानों में स्पेश और मंदिर के आसपास भी पूरा जगह हो इस पर काम हो रहा है। मंदिर के पास पार्क और सुंदरीकरण से इसका लुक बदलने की तैयारी है। मंदिर तक रास्ता भी जाएगा।

Published from Blogger Prime Android App

वहीं मंदिर के आसपास अवैध अतिक्रमण को हटाने की भी तैयारी चल रही है। हाल ही में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल मौके का मुआयना कर तमाम दिशा-निर्देश दिए थे। अतिक्रमण हटवाने को लेकर वह बेहद गंभीर थे। उन्होंने मंदिर की जमीन के चिन्हांकन का निर्देश दिया था। यहां की भूमि पैमाइश के बाद आगे का खाका तैयार होगा।



सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि मारकण्डेय महादेव के समुचित विकास की योजना है। इसके तहत सड़क चौड़ीकरण, पार्किंग की व्यवस्था, सुंदरीकरण सहित कई कार्यों के प्रस्ताव तैयार कराए जा रहे हैं।