Headlines
Loading...
बागेश्वर धाम : आज मंगलवार को दर्शन के लिए उमड़ी हजारों की भीड़, श्रद्धालु चेन पुलिंग कर रोक रहे ट्रेन,,,।

बागेश्वर धाम : आज मंगलवार को दर्शन के लिए उमड़ी हजारों की भीड़, श्रद्धालु चेन पुलिंग कर रोक रहे ट्रेन,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : : मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में दर्शन के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम से 4 किलोमीटर दूर दुलिया गंज रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु चेन पुलिंग कर ट्रेनों को रोककर उतर रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

भीड़ इतनी कि आधा किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग गया है। पुलिस प्रशासन के इंतजाम फेल साबित हो रहे हैं। हजारों की भीड़ जान हथेली पर रखकर पहाड़ की चढ़ाई कर रह रही है।

वहीं प्रशासन की व्यवस्था फेल होने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। कई ट्रेनें जिनका स्टॉपेज नहीं है,उन्हें भी चेनपुलिंग कर रोका जा रहा है। 

आज सुबह 10 बजे बागेश्वर धाम में लगनेवाले दरबार को लेकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे थे,अव्यवस्था के चलतेश्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है।

आज मंगलवार होने और 7 दिनों तक चलने वाले धार्मिकआयोजन के चलते उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुटी है। आलम ये है कि नहाने-धोने तक की व्यवस्था फेल हो गई है। लोग 10-10 रुपये देकर खेतों में नहा रहे है। कई लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि वे दूर से आए हैं लेकिन यहां की किसी तरह की सुविधा नहीं है। 

Published from Blogger Prime Android App

बागेश्वर धाम पहुचने वाले स्टेशन दूरियागंज में हर रोज भीड़ उमड़ती है। इस स्टेशन से 7 ट्रेनें गुजरती हैं और लेकिन सिर्फ तीन का ही स्टॉपेज है। बाकी की चार ट्रेनों को लोग चेनपुलिंग के जरिए रोकते हैं। महामनाएक्सप्रेस,गीता जयंती,प्रयागराज अम्बेडकर नगर,अहमदाबाद बरौनी, इन चार ट्रेनों की हर रोज इस स्टेशन पर चेन पुलिंग होती है। 

दूरियागंज के स्टेशन मास्टर अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि हजारों की संख्या में लोग चेन पुलिंग करके उतारते हैं। इनमें बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बिना टिकट के यात्रा करते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कल पहुंचे थे बागेश्वर धाम,,,,,,,

उधर, बागेश्वरधामकीलोकप्रियता और आस्था के चलते राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी कल बागेश्वर धाम पहुंचे और उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलीकॉप्टर से भोपाल से बागेश्वर धाम पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा अर्चना की और उसके बाद पीठाधीश्वर धीरेंद्र विशेष शास्त्री से उनकी मुलाकात हुई। दोनों ने अकेले में कुछ विषयोंपरबातचीत की मगर उन्होंने यह नहीं बताया कि, किस विषय पर बात हुई है।

कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि वे हनुमान भक्त हैं, और उन्होंने छिंदवाड़ा में 108 फीट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की है, साथ ही राज्य में सुख शांति रहे इसकी भी कामना की। पीठाधीश्वर शास्त्री हिंदू राष्ट्र के पक्षधर हैं, और उनके कई बयान भी आए हैं। कमलनाथ से जब हिंदू राष्ट्र को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत संविधान से चलता है।